Saturday, December 31, 2016

CRIME REPORT ON 31 DEC

 रास्ता रोकने व मारपीट का मामला

1          अभियोग संख्या 118/16  दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 341, 323,  भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर   जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री  रामेश कुमार सुपुत्र श्री तोता राम  गाँव राहला डाकघर औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को   जब  उसने  कटौला मे  कर्मू, कन्टीन  मालिक से  अपने पैसे वापिस करने को कहा तो  उपरोक्त कर्मू  ने  उसका  रास्ता रोका और उसके साथ मारपीट करी जिस कारण उसे चोटें भी आईं । स0उ0नि0 चतर सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कटौला   इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आवकारी अधिनियम का मामला

2          अभियोग सँख्या 210/16 दिनाँक 30.12.16 अधीन धारा 39 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना  जोगिन्द्र  जिला मण्डी हि0 प्र0  सह0 उप0 नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक  30.12.16 को वह अन्य पुलिस  कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो दोराने गश्त  उन्होने सतिन्द्र प्रकाश सुपुत्र  श्री चौधरी राम गाँव  काश डाकघर भरारु त0 जोगिन्द्र नगर (हि0 प्र0) की दुकान से  4 बोतल  देशी व 1 बोतल अंग्रेजी शराब  बरामद करी ।  सह0 उप0 नि0 अशोक कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी वस्सी मामले का अन्बेषण कर रहे हैं ।

सडक दुर्घटना का मामला

3    अभियोग संख्या 311/16 दिनांक 30.12.2016 अधीन धारा 279, 337  भा0द0स0  पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी हि0 प्र0  शिकायतकर्ता  बक्शी राम सुपुत्र श्री सूरज सिंह गांव सथली डाकघर गगनू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दि0 30.12.16   शाम करीब 8 बजे  जब वह भाखीधार के पास मौजूद था तो उस समय एक मारुती कार न0 (एच0 पी0 12ए 4088 तेज रफ्तारी के साथ सुन्दरनगर की तरफ से आई और पहाडी से  नीचे गिर गई तथा उसमें बैठे तीन लोगों को चोटें आई हैं । म0 आ0 गिरधारी लाल न0 30  अन्वेषणाधिकरी  पुलिस चौकी डैहर मामले की तफ्तीस कर रहे हैं ।

 चोरी व भारतीय वन्य अधिनियम का मामला

4          अभियोग संख्या 166/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 41, 42 भारतीय वन्य अधिनियम  पुलिस थाना  करसोग मे श्री  तेज राम,  वन्य अधिकारी महलोग की शिकायत पर  पंजीकृत हुआ है कि जब  दिनांक 29.12.16  समय करीब 9.30 बजे रात  रगाहर नाला के पास अन्य कर्मचारियो के साथ मौजूद था तो  दौराने चैकिंग जीप न0 ( एच0 पी0 33टी0 9302) से  उन्होने  9 स्लीपर  क्याल  लकडी के  जो कि लाटला जंगल से चुराये गये थे उपरोक्त जीप से बरामद किये जबकि जीप का मालिक भागने में कामयाब हो गया । निरीक्षक अश्वनी कुमार  थाना प्रभारी करसोग मामले का  अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सार्वजनिक सुरक्षा का मामला

5          अभियोग सँख्या  345/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा  283  भा0 द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट  सह0 उप0 नि0  राजेश  द्वारा पंजीकृत  थाना  किया गया  है  कि दि0 30.12.16 को  समय करीब 1.30 बजे दोपेदर  जब वह  अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर था तो पाया कि  सुजानपुर बैरी लिंक रोड पर  दुकानदार  पवन कुमार  सुपुत्र  श्री  सोहन सिंह गांव स्योह डाकघर व तहसील सरकाघाट ने  सडक पर सब्जियां  डाल रखी थी दिस कारण पैदल  आने-जाने वालों  व ट्रैफिक में वाधा आ रही थी    सह0 उप0 नि0 राजेश कुमार मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सार्वजनिक सुरक्षा का मामला

6          अभियोग सँख्या  346/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा  283  भा0 द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट  मु0 आ0  कमल कान्त द्वारा  पंजीकृत  थाना  किया गया  है  कि दि0 30.12.16 को  समय करीब 2.30 बजे दोपेदर  जब वह  अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ लोअर भावंला  की तरफ गश्त पर था  तो  दुकानदार  सीता राम  सुपुत्र  श्री देवू राम  गांव  भांवला तहसील सरकाघाट ने  सडक पर सब्जियां  डाल रखी थी दिस कारण पैदल  आने-जाने वालों  व ट्रैफिक को  वाधा आ रही थी     मु0 आ0  कमल कान्त अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सार्वजनिक सुरक्षा का मामला

7          अभियोग सँख्या  345/16 दिनांक 30.12.16 अधीन धारा  283  भा0 द0स0  पुलिस थाना सरकाघाट  सह0 उप0 नि0  राजेश  द्वारा पंजीकृत  थाना  किया गया  है  कि दि0 30.12.16 को  समय करीब 5 बजे शाम   जब वह  अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ चन्दैश की तरफ  गश्त पर था तो पाया कि   दुकानदार  परवेश कुमार  सुपुत्र  श्री  अमृत लाल गांव चन्दैश   डाकघर  गाहर तहसील सरकाघाट ने  सडक पर सब्जियां  डाल रखी थी दिस कारण पैदल  आने-जाने वालों  व ट्रैफिक को  वाधा आ रही थी    सह0 उप0 नि0 राजेश कुमार मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालानः-

8           मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 181 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 33,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 7 चालान किये व 700/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया है ।

Friday, December 30, 2016

CRIME REPORT ON 30 DEC

रास्ता रोकने, मारपीट व धमकी का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 144/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर  जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री नरपत राम  सपुत्र श्री तुलसी  राम निवासी गांव  सौंट   डा0 सेरी  त0 निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.12.2016 को   जब यह अपने घर जा रहा था तो सीता राम सपुत्र श्री हीरा लाल व प्रेम लाल  ने इसे रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 पुष्प देव  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 रास्ता रोकने, मारपीट, धमकी व शरारत का मामलाः-

2.      अभियोग संख्या 341/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504,506,427, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री हरीश कुमार  सपुत्र श्री रुप सिंह निवासी गांव खांधला  डा0 कुम्मी  त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को वह अपने दोस्त दिगविजय सिंह के साथ अपनी कार (एच0 पी0 82-1700) खुरी बग्गी जा रहे थे व समय करीब 7  बजे शाम के समय कुछ लडकों व महिलाओं ने उसका रास्ता रोका   व इसके साथ मारपीट की व इसकी गाडी का शिशा तोड दिया व इसको चोटे आई हैं। स0उ0नि0 राजेंद्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अनाधिकृत गृह प्रवेश, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

3.      अभियोग संख्या 342/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 451, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह शिकायत कर्ता श्री मंगल दास सपुत्र श्री धनी राम निवासी गांव दानु मोहरी डा0 सिधयाणी  त0 बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 08.15 बजे शाम इसका भतीजे भुप सिंह इसके घर में आया व इसके साथ मारपीट व गाली गलौच किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी चौकी रिवालसर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

4.      अभियोग संख्या 340/16 दिनाक 29.12.2016 धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह स0उ0नि0 खलील अहमद  अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को   जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर   था तो   संजय कुमार  चन्द सपुत्र श्री लीला दत्त  निवासी गांव व डा0 बैहना  त0 बल्ह जिला मण्डी की दुकान से  चार बोतल   देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 खलील अहमद  अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

अपहरण  का मामलाः-

5.       अभियोग संख्या 165/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 363 भा0द0सं0 थाना करसोग में श्रीमति नारकली पुत्री श्री  भाग चन्द   निवासी गांव जलाडी  डा0 बखरोट  त0 करसोग  जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि इसका बेटा राकेश कुमार उम्र 16 साल बिना बताए कहीं चला गया है व कहीं मिल नहीं रहा तथा इसको संदेह है कि किसी ने इसके बेटे का अपहरण कर दिया है ।   स0उ0नि0 कृष्ण लाल   अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

 

रास्ता रोकने, छेडखानी, मारपीट व धमकी का मामलाः-

6.      अभियोग संख्या 341/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 341, 354D, 509,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी हि0 प्र0  में एक महिला निवासी भांबला की शिकायत  पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 17.12.2016 को   इसके पडोसी मनोज कुमार ने  इसे रोका, इसकी बेइज्जती की व इसको धमकी दी । स0उ0नि0 ठाकुर दास  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट   इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 सार्वजनिक सुरक्षा के मामलेः-

7.      अभियोग संख्या 342/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 मा0मु0आ0 राज पाल नं0 741 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हट्टली  के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को दिन के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पौंटा  में मौजूद था तो एक व्यक्ति नन्द लाल  सपुत्र श्री सिहणु राम  निवासी दरकोहली,  त0 सरकाघाट जिला मण्डी ने पौंटा  बाजार में सड़क के साथ मुंगफली  बेचने के लिये रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाली आम जनता को व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी ।  मा0मु0आ0 राज पाल नं0 741 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हट्टली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  दंगा, रास्ता रोकने व  मारपीट  का मामलाः-

8.      अभियोग संख्या 344/16 दिनाक 30.12.2016 अधीन धारा 147,149,341,323  भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट  जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री तीलक राज  निवासी सेरला खाबु , डा0 थीना गलु  त0 बल्ह  जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह लक्की फीलींग स्टेशन में मौजुद था तो उपरोक्त फीलींग स्टेशन के मालिक ने 3-4 लोगो के साथ इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की। उ0नि0 श्याम लाल  प्रभारी पुलिस चौकी हट्टली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

 सड़क हादसे का मामलाः-

9.       अभियोग संख्या 343/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री कुलबीर सिंह  सपुत्र श्री प्राजा राम  गुप्ता निवासी गांव व डा0 अमरोह , त0 भोरंज जिला हमीरपुर  की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 06.30 बजे शाम यह अपने स्कुटर (एच0 पी0 74-1216) से जा रहा था तो  तो उसी समय एक अल्टो कार (एच0पी0 01एम-0422) कलाहु मोड की तरफ से आई जिसको काकु निवासी पनीयोर डा0 रखोह तेज रफतारी व लापरवाही से चला रहा था ने इसके स्कुटर को टक्कर मारी।   उ0नि0 करणजीत सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

चालानः-

10.                      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 177 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 28,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 5 चालान किया व 500/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया है ।

Thursday, December 29, 2016

Crime Report on 29 December 2016

सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 310/16 दिनाक 29.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री विपिन शर्मा सपुत्र श्री नन्द किशोर निवासी गांव रसमाई, डा0 चतरोखड़ी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत  पर दर्ज हुआ है कि आज दिनाक 29.12.2016 को समय करीब 10.45 बजे दिन एस0बी0आई0 बैंक चतरोखड़ी के पास एक मोटर साईकल (एच0पी0 31ए-3644) बिलासपुर की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी से आया व एक प्राईवेट बस (एच0पी031बी-7527) के साथ टकराया । यह हादसा मोटर साईकल के चालक की तेज रफ्तारी व गफलत से हुआ है । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी यातायात सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सार्वजनिक सुरक्षा के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 116/16 दिनाक 28.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 मु0आ0 ठाकर सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 28.12.2016 को शाम के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पधर बाजार में मौजूद था तो एक व्यक्ति रुप सिह सपुत्र श्री राम सिह निवासी जंदरोग, डा0 गवाली, त0 पधर जिला मण्डी ने पधर बाजार में सड़क के साथ सब्जियों को बेचने के लिये रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाली आम जनता को व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । मु0आ0 ठाकर सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 117/16 दिनाक 28.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 स0उ0नि0 रमेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 28.12.2016 को शाम के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पधर बाजार में गस्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति संजू राम सपुत्र श्री ब्रेस्तू राम निवासी दलाह, डा0 व तहसील पधर जिला मण्डी हि0 प्र0 ने पधर बाजार में सड़क के साथ सब्जियां बेचने की दुकान लगाई थी व सब्जियों की क्रेटों को सड़क के साथ लगाया था जिससे आम जनता को आने जाने व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । स0उ0नि0 रमेश कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 189 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 22,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 05 चालान किये व 500/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 3 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 14,200/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

Wednesday, December 28, 2016

crime report on 28 dec

दहेज उत्पीड़न का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 164/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 498ए, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति कमलेश कुमारी पत्नी श्री देश राज निवासी गांव फिरनू, डा0 सराहण, त0 करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है इसकी शादी के तीन महिने के बाद से इसका पति देश राज, ससुर गोपाल व सास बेलू देवी इसे तंग करते रहते है । दिनाक 26.12.2016 को समय करीब 08.00 बजे रात इसके ससुर व सास ने इसके साथ मारपीट की जिससे यह घायल हो गई । स0उ0नि0 भौम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

2.      अभियोग संख्या 320/16 दिनाक 27.12.2016 धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी शहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 07.15 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर बिकटोरिया पुल के पास मौजूद था तो एक कार एच0पी033डी-5965 जिसे रमेश चन्द सपुत्र श्री ठाकर दास निवासी गांव लवाण्ढी, डा0 बिजनी, त0 सदर जिला मण्डी चला रहा था की कार से 18 बोतल अंग्रेजी व देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

लोक सेवक के साथ मारपीट का मामलाः-

3.      अभियोग संख्या 143/16 दिनाक 28.12.2016 अधीन धारा 353, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लोनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री शोभा राम सपुत्र श्री चुड़ामणी निवासी गांव व डा0 जैदेवी, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हाल प्रधान ग्राम पंचायत जैदेवी है की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 28.12.2016 को समय करीब 01.15 बजे दिन जब यह व आदेश उप-मण्डलाधिकारी सुन्दरनगर का पालन कर रहा था तो मन्सा राम सपुत्र श्री मुनी लाल निवासी जैदेवी ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आग जनी का मामलाः-

4.      अभियोग संख्या 309/16 दिनाक 28.12.2016 अधीन धारा 436 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रुप लाल सपुत्र श्री राम सिह निवासी गांव छतर, डा0 जुगाहण, त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 08.00 बजे शाम जब यह अपने घर से वापिस पंचायत घर आया तो पंचायत घर में आग लगी हुई थी व गांव के लोग व प्रधान वहां पर मौजूद थे । यह आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगाई है । मु0आ0 टेक चन्द नं0 03 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने व मारपीट का मामलाः-

अभियोग संख्या 339/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री धर्मवीर सिह सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव नलसर  डा0 राजगढ़, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 01.30 बजे दिन जब यह भारतीय पब्लिक स्कूल नलसर की बस में बतौर चालक काम करता है व बस लेकर स्कूल के बच्चो को छोड़ने के लिये रठोआ की तरफ जा रहा था तो टिलू रठोआ के पास राजेश, सुरेश व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने इसे रोका व इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 खलील अहमद अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

लापरवाही व लापरवाही से मृत्यु का मामलाः-    

5.      अभियोग संख्या115/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 336, 304ए, भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री दिनेश कुमार सपुत्र श्री सुखदेव निवासी गांव सरवाला, डा0 गवाली, त0 पधर, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 27.12.2016 को समय करीब 04.45 बजे शाम जब यह राजू राम निवासी पधर के घर पर डिश को फीट कर रहा था तो उसी समय राजू राम का भतीजा शेर सिह व उम्र 17 वर्ष वहां आया व छत के साथ लगी 33 के0वी0 बिजली की तारों से उसे करंट लगा जिससे वह घायल हो गया । जिसे इलाज हेतू सी0एच0सी0 पधर ले गये जहां पर चिकित्सक अधिकारी ने इसे मृत घोषित किया । स0उ0नि0 सुकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

6.      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 183 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 24,000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 03 चालान किये व 300/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 4,500/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

                                                                                               

                                                                                                            पुलिस अधीक्षक

                                                                                                            मण्डी, जिला मण्डी (हि0प्र0)

 

 

 

  

 

Tuesday, December 27, 2016

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 27 दिसम्बर 2016

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 27.12.2016

दंगा, मारपीट व एस0सी0 & एस0टी0 अधिनियम का मामलाः-

1.      अभियोग संख्या 186/16 दिनाक 27.12.2016 अधीन धारा 3(II)(III) &(IX) SC&ST Act 147, 149, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री संजीव कुमार सुपुत्र श्री करतार सिह निवासी बाढु, डा0 गोहर त0 चच्योट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 26.12.2016 को समय करीब 09.30 बजे रात जब यह अपने भाई के साथ चैलचौक में मौजूद था तो दो व्यक्ति जिनके नाम हेम राज व पुष्प राज ने अपने दोस्तों के साथ वहां आए व इसे जाति सूचक शब्द बोले तथा इसके साथ मारपीट व इसे जान से मारने की धमकी दी । नि0 चांद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

2.      अभियोग संख्या 141/16 दिनाक 26.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री हेम राज सपुत्र श्री लेख राम निवासी गांव थुनाही, डा0 बी0बी0एम0बी क्लौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 26.12.2016 को समय करीब 08.30 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो तो अनू नामक व्यक्ति ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.       अभियोग संख्या 319/16 दिनाक 26.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री निर्मल सिह सपुत्र स्व0 श्री सरदार तारा सिह निवासी हाउस नं0 122/12 राम नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.12.2016 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह अपने घर जा रहा था तो हरविन्द्र सिह ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 नन्द लाल नं0 35 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

4.      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 142 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 10,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 3 चालान किया व 300/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 13 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 10,000/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

                                                                                               

 


Monday, December 26, 2016

Crime Report on 26 December

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 26.12.2016

सड़क हादसे के मामलेः-

1.                  अभियोग संख्या 339/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री जीवन लाल सपुत्र श्री अच्छर सिह गुप्ता निवासी गांव व डा0 वारचवार, त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.12.2016 को समय करीब 07.20 बजे शाम जब इसने अपनी जीप (एच0पी028बी-0123) सड़क के किनारे आर्मी कन्टीन के पास खड़ी की थी तो उसी समय एक जीप (एच0पी028-1689) बारछवाड़ की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी से आई व इसकी जीप को टक्कर मारी जिससे इसकी जीप के आगे खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी टक्कर लगी है । यह हादसा जीप चालक की तेज रफ्तारी से हुआ है । स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

2.                  अभियोग संख्या 136/16 दिनाक 26.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अनिल कुमार सपुत्र श्री तवारु राम निवासी गांव नगवाईं त0 औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.12.2016 को समय करीब 09.00 बजे शाम जब यह अपने मोटर साईकल (एच0पी034डी-2745) पर सोनू के साथ टकोली से नगवाईं जा रहा था तो इनके आगे एक एप्लाईड फॉर वाला मोटर साईकल चल रहा था जिस पर दो व्यक्ति सवार थे उसी समय एक कार (एच0आर024एस-7885) जो कि मण्डी की तरफ से मनाली की तरफ जा रही थी ने एप्लाईड फॉर मोटर साईकल को टक्कर मारी जिससे मोटर साईकल पर बैठे दोनो व्यक्ति घायल हो गये । स0उ0नि0 सुभाष चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.                  अभियोग संख्या 338/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री तुलसी राम सपुत्र श्री गोपाल सिह निवासी चौगान, डा0 भंगरोटु, त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.12.2016 को समय करीब 07.30 बजे शाम जब यह अपनी दुकान भंगरोटु में मौजूद था तो एक मोटर साईकल (एच0पी022टी-9687) ने एक पैदल यात्री जिसका नाम बलदेव उर्फ बालू सपुत्र श्री अमर सिह निवासी गांव व डा0 भंगरोटु को टक्कर जिससे बलदेव सिह घायल हो गया । यह हादसा उपरोक्त मोटर साईकल की तेज रफ्तारी व गफलत से हुआ है । स0उ0नि0 शमशेर सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

4.                  अभियोग संख्या 340/16 दिनाक 26.12.2016 अधीन  धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 शिकायत कर्ता श्री पवन कुमार सपुत्र श्री धनी राम निवासी गांव पीपली, डा0 डरवाड़, त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जब यह अपना कर के अपने घर आ रहा था तो सनी कुमार सपुत्र श्री नागराज ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट व गली गलौच किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 नरेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

5.                  अभियोग संख्या 317/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी शिकायत कर्ता श्री हरविन्द्र सिह सपुत्र श्री प्रीतम सिह निवासी हाउस नं0 124/12 राम नगर मण्डी त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.12.2016 को समय करीब 07.15 बजे शाम जब यह अपनी दुकान के साथ खड़ा था तो निर्मल सिह व उसका बेटा हिरा सिह वहां आए इसे रोका, इसके साथ मारपीट, गाली गलौच किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 अच्छर सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

अनाधिकृत गृह प्रवेश, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

6.                  अभियोग संख्या 318/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 452, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुनीता देवी पत्नी श्री रत्न सिह निवासी गांव सैनी मोहरी डा0 अलाथू त0 सदर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 25.12.2016 को समय करीब 04.45 बजे शाम अमर सिह व इसका बेटा गोपाल इसके घर में गये व इसके साथ मारपीट व गाली गलौच किया तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार नं0 69 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

1.        मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 89 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 10,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 1 चालान किया व 100/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 4 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 3000/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

                                                                                               


Sunday, December 25, 2016

CRIME REPORT 25 DEC

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 185/16 दिनाक 24.12.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.12.2016 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम सकरोहा के पास गस्त पर मौजूद थे तो इन्होने गस्त के दौरान तारा चन्द सपुत्र श्री नन्द लाल निवासी सकरोह, डा0 मौवीसेरी, त0 चच्योट जिला मण्डी हि0 प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की । नि0 चाँद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 102/16 दिनाक 24.12.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के द्वारा दर्ज हुआ है कि जब इन्होने सत्यानारायण गिरी सपुत्र श्री बुध गिरी निवासी कण्डापतन (कोसरी) डा0 बरोटी, उपतहसील धर्मपुर जिला मण्डी के कौटेज की अचानक तलाशी ली। दौराने तलाशी सत्यनारायण गिरी के कब्जा से 341 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की गई। उ0नि0 जयलाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 338/16 दिनाक 24.12.2016 अधीन धारा 341, 505, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री श्याम लाल सपुत्र श्री रघु राम निवासी गांव गैहरा, डा0 टिहरा, त0 सरकाघाट, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.12.2016 को समय करीब 09.00 बजे शाम जब यह अपने मोटर साईकल पर अपने घर जा रहा था और जब यह अपने घर के पास पंहुचने ही वाला था की तीन व्यक्ति गोल्डी, राधे व पिन्टु इसका रास्ता रोका व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग सख्या 315/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री हेत राम सपुत्र श्री साधु राम निवासी सदर मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.12.2016 को समय करीब 07.00 बजे शाम नरेगा के काम के बाद जब यह अपने घर जा रहा था तो गोपाल सिह सपुत्र श्री फागणू राम ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच किया व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

  2. अभियोग संख्या 316/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री गोपाल सिह सपुत्र श्री फागणू राम निवासी शोझा की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.12.2016 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह जरल क्लौनी पण्डोह में था तो उसी समय हेत राम सपुत्र श्री साधू राम ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट व गाली गलौच किया । मु0आ0 जगदीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सार्वजनिक सुरक्षा का मामलाः

  1. अभियोग संख्या 314/16 दिनाक 24.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी मु0आ0 अनिल कुमार नं0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 24.12.2016 को समय करीब 04.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर मौजूद था तो बिन्द्राबणी के पास एक कबाड़ी जिसका नाम हरीष कुमार सपुत्र श्री भवानी निवासी गांव व डा0 बिन्द्राबणी त0 सदर जिला मण्डी जिसने अपना कबाड़ का सामान सड़क के साथ रखा था जिससे आने जाने वाले पैदल यात्रियों व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी । मु0आ0 अनिल कुमार नं0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 140/16 दिनाक 25.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 क्लौनी शिकायत कर्ता श्री खेम सिह सपुत्र श्री प्रेम लाल निवासी गांव बैनाला, डा0 झुंगी, त0 निहरी, जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ कि आज दिनाक 25.12.2016 को एक व्यक्ति ने एक कार (एच0पी029बी-1007) को सड़क से निचे गिरा दिया । जिसमें चार व्यक्ति बैठे थे जो चारों घायल हो गये । यह हादसा उपरोक्त कार के चालक की लापरवाही से हुआ है । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 163 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 21,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 23 चालान किये व 2400/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 8,400/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

Saturday, December 24, 2016

CRIME REPORT 24 DEC

अनाधिकृत गृह प्रवेश, रास्ता रोकने, मारपीट  व गाली गलौच का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 163/16 दिनाक 24.12.2016 अधीन धारा 341, 451, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री मोहन लाल सपुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव बटाहढ़ डा0 पांगणा, त0 करसोग, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.12.2016 को समय करीब 08.30 बजे शाम  यह अपनी पत्नी के साथ अपने नये मकान में जा रहा था । जब यह अपने मकान के आंगन में पंहुचा तो भगवान दास सपुत्र श्री प्रताप सिह व उसका भाई ध्यान सिह व भीष्म सिह ने इन्हे रोका व इनके साथ मारपीट व गाली गलौच किया । स0उ0नि0 अमर सिह प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

गाली गलौच, जान से मारने की धमकी व एस0सी0 & एस0टी0 अधिनियम का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 135/16 दिनाक 23.12.2016 अधीन धारा 504, 506 भा0द0सं0 व 3(1) जी, 3(1)एस0 एस0सी0 एण्ड एस0टी0 अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी शिकायत कर्ता निवासी गांव व डा0 थाची, उपतहसील बालीचौकी, जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि यह अनु0जाति से सम्बध रखता है  व अपंग है । कृष्ण चन्द, राधा देवी पत्नी श्री कृष्ण चन्द, रोहित, शम्मी व बेगु देवी सभी निवासीगण थाची इसे गाली गलौच व जाति सूचक शब्द कहकर सताते है तथा जान से मारने की धमकियां देते है । मु0आ0 दुर्गा दास नं0 408 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 335/16 दिनाक 23.12.2016 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री पवन कुमार सपुत्र श्री हेम सिह निवासी गांव व डा0 गुटकर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.12.2016 को समय करीब 10.45 बजे दिन जब यह मारुती सुजुकी शोरुम के पास  मौजूद था तो एक मोटरसाईकल (एच0पी033सी-9339)मण्डी की तरफ से बहुत तेज रफ्तारी से आया व एक पैदल यात्री को टकर मारी जिससे मोटर साईकल चालक भी गिर गया व घायल हो गया । यह हादसा उपरोक्त मोटर साईकल चालक की गफलत व लापरवाही से हुआ है । स0उ0नि0 खलील अहमद अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

धोखाधड़ी के मामलेः-

  1. अभियोग संख्या 307/16 दिनाक 23.12.2016 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री शमीन्द्र पाल सपुत्र श्री मदन मोहन जग्गा निवासी हाउस नं0 182/2 नजदीक देहरी महामाय मन्दिर सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 08.10.2016 को नरेश कुमारी ने इसे अपना आधार कार्ड व्हटस ऐप के द्वारा भेजा जिसमें नरेश कुमारी पत्नी श्री समीन्द्र पाल (शिकायत कर्ता) दर्ज था । जबकि शिकायत कर्ता की शादी सुमनवाला के साथ 2000 में हुई है इस प्रकार उपरोक्त नरेश कुमारी ने शिकायत कर्ता का नाम आधार कार्ड व परिवार रजिस्टर में पति के रुप में प्रयोग किया है जो कि गलत है जबकि शिकायत कर्ता की शादी नरेश कुमारी के साथ नही हुई है । उ0नि0 मनमोहन सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषम कर रहे है ।

  2. अभियोग संख्या 308/16 दिनाक 24.12.2016 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 शिकायत कर्ता श्री विरेन्द्र सिह गुलेरिया हाल कार्यकारी अभियन्ता लो0नि0वि0 वृत सुन्दरनगर की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि जे0एन0जी0ई0सी0 सुन्दरनगर के भवन निर्माण का कार्य मैसर्ज व्योम इन्फ्रास्टक्चर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी को उनके  कार्यालय के माध्यम से दिया गया था परन्तु उपरोक्त कम्पनी भवन निर्माण के कार्य को अधूरा छोड़कर चले गये तथा बाद में जब इस कम्पनी का नाम व पता सत्यापित किया गया तो वह नकली पाया गया । स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषम कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 183 मोटर वाहन अधिनियम उलंघनकर्ताओं के चालान किये व उलघंनकर्ताओं से मु0 14,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के अन्तर्गत 2 चालान किये व 200/- रुपये जुर्माना उलघंनकर्ता से वसूल किया तथा खनन अधिनियम के अधीन 4 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 4,600/-रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया है ।

Friday, December 23, 2016

CRIME REPORT 23 DEC

धोखाधड़ी, नकली दस्तावेज तैयार करने का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 336/16 दिनाक 23.12.2016 अधीन धारा 420, 467, 468, 471 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.12.2016 को एक इनोवा कार एच0पी0 12एफ-8300 को इन्होने अधीन धारा 102 द0प्र0सं0 में मुकाम चैहड़ गांव से कब्जा पुलिस में लिया तथा इस इनोवा कार के इन्जन नं0 व चैसी नं0 की जांच टोयटा एजैन्सी लुणापाणी में की गई तो इसका इन्जन नं0 व चैसी नं0 नकली पाए गये । जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना सरकाघाट में किया गया तथा इस अभियोग का अन्वेषण स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट कर रहे है ।  

लग्जरी कारों की चोरी के अभियोगों का ताजा घटनाक्रमः-

  1. आरोपी अमित कुमार सपुत्र श्री ताम्रध्वज निवासी गांव सैहल, डा0 पैड़ी, त0 सदर, जिला मण्डी हि0 प्र0 को अभियोग संख्या 325/16 दिनाक 12.12.2016 अधीन धारा 411, 420, 467, 468, 120बी भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह में गिरफतार किया गया । आज दिनाक 23.12.2016 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया व माननीय न्यायलय से उपरोक्त आरोपी का 5 दिन पुलिस रिमाण्ड दिनाक 27.12.2016 तक माननीय न्यायलय द्वारा प्रदान किया गया ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिय के तहत 155 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 23,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया,  कोटपा अधिनियम के तहत 14 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व उलंघनकर्ताओं से 1350/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 2 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व 500/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया ।  

Thursday, December 22, 2016

CRIME REPORT 22 DEC

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 305/16 दिनाक 22.12.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मु0आ0 टेक सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 22.12.2016 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम बी0बी0एम0बी0 झील सुन्दरनगर के पास गस्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति खेम राज ठाकुर सपुत्र श्री ठाकुर दास निवासी मथेहणी, डा0 कलाथ, त0 मनाली, जिला कुल्लू व उम्र 20 साल कपाही की तरफ से आया । शक के आधार पर खेम राज उपरोक्त की तलाशी ली गई दौराने तलाशी खेम राज से 284 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद हुई । मु0आ0 टेक सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सार्वजनिक सुरक्षा का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 113/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मु0आ0 ठाकुर सिह नं0 24 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर जिला मण्डी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को शाम के समय जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त पर मौजूद था तो एक व्यक्ति जिसका नाम प्रिथीपाल सपुत्र श्री शिवपाल निवासी गांव व डा0 कोठी जिला मण्डी हि0 प्र0 है ने सड़क के साथ रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाले  आम जनता व यातायात को बाधा हो रही थी । मु0आ0 ठाकुर सिह नं0 31 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 184/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी स0उ0नि0 झाबे राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम च्चयोट के पास मौजूद था तो इन्होने गस्त के दौरान कौशल्या देवी पत्नी श्री गीता राम निवासी गांव व डा0 चच्योट जिला मण्डी के कब्जा से 1500 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 झाबे राम इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 101/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री विपिन कुमार सपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी गांव अप्पर बरोट, डा0 फतेहपुर, त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि काकू जो कि आजकल सकलानी बस में बतौर परिचालक काम कर रहा है ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 चिरंजी लाल प्रभारी पुलिस चौकी संधोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

  1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनिय के तहत 163 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 18,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया,  कोटपा अधिनियम के तहत 8 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये व उलंघनकर्ताओं से 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 1 चालान उलंघनकर्ता का किया गया व 1000/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ता से वसूल किया गया ।

Wednesday, December 21, 2016

CRIME REPORT ON 21 DEC

एन0डी0पी0एस0 का मामलाः-

1.                  अभियोग संख्या 209/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना नि0 संजीव कुमार के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को समय करीब 07.15 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी हेतू हराबाग के पास मौजूद थे तो इन्होने एक कार एच0पी0-01एम-1792 जिसे रोशन लाल सपुत्र श्री सोम देव निवासी गांव नारला, डा0 कुन्नू त0 पधर जिला मण्डी चला रहा था के कब्जा से 1 किलो 800 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की । नि0संजीव कुमार प्रभारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

 

अनाधिकृत गृह प्रवेश, नकली लोकसेवक बनना, गाली गलौच व जान से मारने की धमकीः-

2.                  अभियोग संख्या 183/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 452, 147, 149, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री रमेश चन्द सपुत्र श्री पदम सिह निवासी गांव नलेड़, डा0 बग्गी, त0 बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.12.2016 को समय करीब 07.00 बजे शाम जब यह अपने क्वाटर जो कि तारा चन्द के मकान गोहर में है उपस्थित था तो उसी समय रविन्द्र कुमार, सन्नी, मोनु, रॉनी व बिक्की इसके क्वाटर में आए व इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 मुकेश कुमार नं0 904 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।


रास्ता रोकने, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

3.                  अभियोग संख्या नं0 334/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट शिकायत कर्ता श्री प्रेम चन्द सपुत्र श्री मौजी राम निवासी गांव धलैत, डा0 चोलथरा त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को समय करीब 11.30 बजे दिन इसका बड़ा भाई रुप लाल ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विजय कुमार नं0 866 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.                  अभियोग संख्या 100/16 दिनाक 20.12.2016 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री जानकी दास सपुत्र श्री कर्म सिह निवासी गांव सुन्दल, डा0 टौरजाजर, त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि रुप लाल सपुत्र श्री संधू राम निवासी तड़ाई ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट तथा गाली गलौच किया व इसे जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 संजीव कुमार नं0 889 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

5.                  अभियोग संख्या 162/16 दिनाक 20.12.2016 अधीन धारा 498ए, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुआ कि इसका पति मान दास निवासी गांव कुक्हण, डा0 व त0 करसोग, जिला मण्डी इसे हर समय तंग करता रहता है ।  दिनाक 19.12.2016 को समय करीब 05.15 बजे शाम इसके पति ने इसके साथ मारपीट की व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

 

 

 

अमानत में ख्यानत का मामलाः-

6.                  अभियोग संख्या 312/16 दिनाक 20.12.2016 अधीन धारा 408 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री धर्म चन्द सपुत्र श्री फैजा राम निवासी गांव व डा0 लम्बलू त0 व जिला हमीरपुर हाल सहायक अभियन्ता उप मण्डल एच0पी0एस0ई0बी0एल0 थलौट में कार्यरत है की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि थलौट में उबा स्टोर से कुछ कच्चा माल चोरी हुआ है । दौराने अन्वेषण पाया गया कि बिना किसी विभाग के कर्मचारी की सहायत से कच्चा माल निकालना असम्भव है । जिस पर उपरोक्त अभियोग सदर थाना में पंजीकृत हुआ जिसका अन्वेषण स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह कर रहे है ।

सार्वजनिक सुरक्षा के मामलेः-

7.                  अभियोग संख्या 313/16 दिनाक 20.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द00सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.12.2016 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित पण्डोह बाजार में गस्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति बलदेव कुमार सपुत्र श्री मिलाप चन्द निवासी गांव छेजड़, डा0 भवारना, त0 पालमपुर जिला कांगड़ा ने बाजार में सड़क के साथ बिस्कुट, अण्डे बेचने के लिये रेहड़ी लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले लोगों व यातायात में बाधा उत्पन हो रही है । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

8.                  अभियोग संख्या 134/16 दिनाक 20.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी मु0आ0 भवदेव नं0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.12.2016 को समय करीब 01.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ बाली चौकी बाजार में गस्त पर मौजूद थे तो एक व्यकित जिसका नाम भाग चन्द सपुत्र श्री शेर सिह निवासी गांव मंगोलीधार, डा0 लारजी, उप त0 औट जिला मण्डी ने बाजार में सड़क के साथ पजामा, टोपी, मुफलर व सॉल बेचने की रेहड़ी लगाई थी जिससे आने जाने वाले यात्रियों व यातायात को बाधा उत्पन हो रही थी मु0आ0 भवदेव नं0 912 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

9.              अभियोग संख्या 182/16 दिनाक 20.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मु0आ0 हेमराज नं0 37 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 20.12.2016 को समय करीब 06.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित चैलचौक में गस्त पर मौजूद था तो चैलचौक बाजार में सड़क के साथ एक व्यक्ति जिसका नाम देशपाल सपुत्र श्री सेवक निवासी गांव रामपुरा भुपेदनगर, डा0 हरदासपुर, त0 अम्बाला ने सड़क के साथ रेहड़ी लगा रखी थी जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को व यातायात को बाधा हो रही थी । मु0आ0 हेम राज नं0 37 इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

10.              अभियोग संख्या 304/16 दिनाक 21.12.2016 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मु0आ0 हरबन्स सिह नं0 68 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 21.12.2016 को समय करीब 10.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ तरोट बाजार में गस्त पर मौजूद था तो सुनील कुमार ने जे0सी0बी0 एन0एच0-21 सड़क के साथ खड़ी की थी जिससे आने जाने वाले वाहनों को बाधा उत्पन हो रही थी । मु0आ0 हरबन्स इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

चालानः-

11.        मण्डी पुलिस ने पिछले  घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के तहत 190 मोटर वाहन उलंघनकर्ताओं के चालान किये तथा उलंघनकर्ताओं से 28,500/-रुपये जुर्माना वसूल किया  कोटपा अधिनियम के तहत 9 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये तथा 900/- रुपये जुर्माना उलंघनकर्ताओं से वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 4 चालान उलंघनकर्ताओं के किये गये ।