Friday, January 6, 2017

CRIME REPORT ON 06 JAN

 

बलात्कार, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 12/17 दिनाक 05.01.2017 अधीन धारा 376, 342, 323, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी एक महिला निवासी गांव भांबला, डा0 भांबला त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक  19.07.2016 को जब यह बस में जा रही थी तो मनोज कुमार सपुत्र श्री अमर सिह निवासी भांबला त0 सरकाघाट मिला व इसे अपने मामा के घर ले गया । उसने इसके साथ शादी कर ली व शादी करने के बाद शिकायत कर्ता को उसकी मर्जी के खिलाफ आरोपी ने अपने मामा के घर रखा । इस दौरान आरोपी ने शिकायत कर्ता के साथ कई बार बलात्कार किया तथा इसके साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी । उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

सड़क हादसे का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 06.01.2017 अधीन धारा 279, 337, 304ए भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मनी राम निवासी गांव बरोट डा0 व त0 बलद्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.01.2017 को इसका पड़ोसी नन्द लाल व चचेरा भाई कुलदीप कुमार नेरचौक की तरफ अपने मोटर साईकल (एच0पी028ए-0523) समय करीब 08.35 बजे शाम निकले । थोड़ी देर बाद इसे मालूम हुआ कि बलाली के पास इनका मोटर साईकल दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जब यह घटना स्थल के पास पंहुचा तो इसका पड़ोसी नन्द लाल की मौका पर मृत्यु हो चुकी थी व इसका चचेरा भाई कुलदीप घायल अवस्था में था। मु0आ0 जमालदीन नं0 04 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

आबकारी अधिनियम का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 05/17 दिनाक 05.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.01.2017 को समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम राला के पास गस्त पर मौजूद थे तो दौराने गस्त इन्होने देवी सरण सपुत्र श्री हरिया राम निवासी राला डा0 बन्थल त0 करसोग जिला मण्डी के कब्जा से 6 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

  1. अभियोग संख्या 07/17 दिनाक 05.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्री अनन्त राम सपुत्र श्री रुप लाल निवासी धनोटु डा0 महादेव त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 05.01.2017 को समय करीब 09.00 बजे जब यह संगाहण से अपनी स्कॉर्पियो से जा रहा था जब यह रड़ू के पास पंहुचा तो कुशाल, अमरु व बन्टू ने इसका रास्ता रोका व इसके साथ मारपीट, गाली गलौच व इसे जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 प्रेम लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

    चालानः

  2. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 203 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  27,000/-   रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 04चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 07 चालान किये गये तथा 16,200/- जुर्माना वसूल किया गया । 

No comments:

Post a Comment