Monday, January 9, 2017

CRIME REPORT ON 09 JAN

1.आबकारी अधिनियम का मामला

1.       अभियोग संख्या 08/17 दिनांक 08.01.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 स0उ0नि0 जीत राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी डैहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 08.01.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गद्दीधार में मौजुद थे तो गुप्त सुचना के आधार पर निक्का राम सुपुत्र श्री सरण दास निवासी गाँ0 गदीधार डा0 सलवाणा त0 व थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0 प्र0 से 09 बोतलें देशी शराब मार्का सन्तरा बरामद की । स0उ0नि0 जीत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. रास्ता रोकने, मारपीट व गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.       अभियोग संख्या 3/17 दिनाक 08.01.2017 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस, थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर में श्रीमति गंगा देवी पत्नी श्री सुरेन्द्र कुमार गांव तुनाही डा0घर बी0 बी0 एम0 बी0 कालोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-01-17 को समय करीब 04.30 बजे शाम वह अपनी बेटी के साथ घर जा रही थी तो अयोध्या देवी ने उनका रास्ता रोका व गाली गलौच करने लगी जब उन्होनें इसका कारण पूछा तो अयोध्या देवी ने उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

2.       अभियोग संख्या 06/17 दिनांक 08-01-17 अधीन धारा 451,323,506,34 भ0 द0 सं0 पुलिस थाना करसोग मे श्री दिला राम सुपुत्र नन्द लाल गांव सनाहू डा0घर मैहन्दी त0 करसोग जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ, कि दिनांक 08-01-17 को समय करीब 10.00 बजे सुबह अपने भाई टोडर राम के साथ अपने आंगन में काम कर रहे थे तभी गंगा राम , मोहनी देवी, सोनू देवी उनके आंगन में आये व छड़ी के साथ इसके व इसके भाई के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । स0 उ0 नि0 कृष्ण लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

3.  सड़क हादसे का मामला

1.       अभियोग संख्या 06/17 दिनाक 09.01.2017 अधीन धारा 279, 304 ए भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में श्री बबलू सुपुत्र लोहारू राम गांव चौकी डा0घर टोर जाजर त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-01-17 को यह अपने घर में टी0वी0 देख रहा था तो समय करीब 8/8.30 बजे रात घर के बाहर बहुत जोर की आवाज सुनाई दी जिस पर यह बाहर आया तो मण्डप रोड पर सड़क से नीचे गाड़ी की लाईटें जली हुई दिखाई दी  जिस पर यह अपने भाई व सुनील कुमार के साथ सड़क से नीचे गये तो वहां पर गाड़ी नं0 एच0 पी0 01एम -1503 टाटा सूमो दुर्घटना ग्रस्त पाई और गाड़ी के बाहर मनीष कुमार सुपुत्र हंस राज गांव चौकी डा0घर टोरजाजर त0 धर्मपुर जिला मण्डी को घायल अवस्था में पाया जिसे एम्बूलेंस 108 पर उपचार हेतु सिविल अस्पताल सरकाघाट ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई । सहायक उपनिरीक्षक मनोहर लाल थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

चालानः-

 

                   मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 113 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व  मु0 18500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 13 चालान किये व 1600/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 चालान किये गये उलंघनकर्ताओं से 4700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

No comments:

Post a Comment