Tuesday, January 10, 2017

CRIME REPORT ON 10 JAN


1. अपराधिक अतिचार, सम्पति का नुकसान व जान से मारने की धमकी का मामला

1.    अभियोग संख्या 15/17 दिनांक 09-01-17 अधीन धारा 427,447,504,506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिव कुमारी पत्नी स्व0 मिल्खी राम गांव रोपा ठाठर डा0घर भाम्बला त0 सरकाघाट की लिखित शिकायत पर माननीय न्यायलय के आदेशानुसार अधीन धारा 156(3) भा0 द0 प्र0 सं0 दर्ज थाना हुआ कि सुनील दत सुपुत्र खजाना राम, शीतला देवी पत्नी सुनील दत, प्रवीण कुमार सुपुत्र सुनील दत गांव रोपा ठाठर डा0घर भाम्बला तीनों ने मिलकर शिकायतकर्ता की दुकान की पाईपलान तोड़ी, गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । उपनिरीक्षक श्याम लाल अन्वषेणाधिकारी थाना सरकाघाट अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

2. रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी व गाली गलौच का मामला

1.       अभियोग संख्या 07/17 दिनांक 09-01-17 अधीन धारा 341,504,506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में कृष्ण चन्द सुपुत्र पन्जू राम गांव फिहड़ डा0घर सरी त0 सरकाघाट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि रोशन लाल सुपुत्र सुन्का राम गांव सरी त0 सरकाघाट जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 संजीव कुमार अन्वषेणाधिकारी थाना धर्मपुर अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।  

3. आबकारी अधिनियम का मामला

          1.       अभियोग संख्या 16/17 दिनांक 09.01.17 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 उ0नि0 मन मोहन सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 09.01.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जमसाई में गश्त पर थे तो दौराने गश्त रतन चन्द सुपुत्र श्री बली बहादुर निवासी गाँ0 जमसाई डा0 सरकाघाट त0 व थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि0 प्र0 की चाय की दुकान से 12 बोतलें देशी शराब मार्का ऊना नं0 1 बरामद हुई । उ0नि0 मनमोहन सिंह  अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.  सड़क हादसे का मामला

          1.       अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 09.01.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में श्रीमती शीला देवी उर्फ डिम्पल पत्नी यदोपति गांव लखवाण डा0घर सदयाणी त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 03-01-17 को यह अपनी सहेली सुनीता देवी के साथ कन्या पाठशाला समखेतर जा रही थी तो अचानक मोती बाजार मण्डी की ओर से एक स्कूटी नं0 एच0 पी0 65-3473 बड़ी तेज रफ्तारी से आई व उसे टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई है । यह हादसा स्कूटी चालक की तेज रफ्तारी व लापरवाही से स्कूटी चलाने के कारण हुआ है । सहायक उपनिरीक्षक राम लाल प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

5. सार्वजनिक सुरक्षा का मामला

1.       अभियोग संख्या 10/17 दिनाक 10.01.2017 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में मु0आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज हुआ है कि आज समय करीब 11.00 बजे जब यह अन्य पुलिस क्रमचारियों के साथ पण्डोह बाजार में गश्त कर रहा था तो सब्जी विक्रेता ओम प्रकाश सुपुत्र गोरख नाथ गांव व डा0घर पण्डोह त0 सदर मण्डी जिला मण्डी ने ज्यूणी रोड पर सब्जियों की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे आम जनता व यातायात आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6. चालानः-

 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 222 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व  मु0 61,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 10 चालान किये व 1100/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किया गया ।

No comments:

Post a Comment