Monday, January 16, 2017

CRIME REPORT ON 16 JAN

1. रास्ता रोककर, गाली गलौच व मारपीट के मामलेः-


1. अभियोग संख्या
07/17 दिनाक 16.01.2017 अधीन धारा 325,504 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिंन्द्रनगर जिला मण्डी में सुनिल कुमार सुपुत्र देवेन्द्र कुमार गांव व डा0घर हराबाग तहसील जोगिंन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-01-17 को समय करीब 3.30 बजे शाम जब यह हरा बाग पुल के पास जा रहा था तो प्रवीण कुमार गांव ब्रिज मंण्डी डा0घर हराबाग तहसील जोगिंन्दरनगर जिला मण्डी वँहा पर आया और  शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच व मारपीट की है। मु0 आ0 मनवीर सिंह, अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिंन्दरनगर अभियोग की जांच कर रहे है ।

 

2. अभियोग संख्या 19/17 दिनाक 15.01.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में दलीप सिंह सुपुत्र श्री नेक राम नि0 गाँ0 सुंगरी डा0 कोटली मोहर जम्मु कश्मीर कि शिकायत पर थाना सरकाघाट जिला मण्डी में दर्ज हुआ है कि दिनांक 15.01.2017 को वह शाम के समय दमसेहडा की तरफ जा रहा था तो रास्ते में बिट्टु व उसके पिता हरीचन्द नि0 गाँ0 कोठी त0 व था0 सरकाघाट ने उसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की है। स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. सड़क हादसे का मामला

(1.)       अभियोग संख्या 07/17 दिनांक 15-01-17 अधीन धारा 279 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना औट में मु0आ0 मुकेश कुमार न0 903 अन्वेष्णाधिकारी थाना औट के रुक्का पर दर्ज हुआ है दिँनाक 14.01.17 को समय 6.30 शाम हणोगी के पास  एक कार HP34-1488 कुल्लु से मंण्डी की तरफ आ रही थी जिसे महेश कपुर चला रहा था, उसी समय एक ट्रक न0 HP67-3507 जिसे दीपक कुमार सुपुत्र भगत राम गा0 धोलग डा0 व त0 कण्डाघाट जिला सोलन चला रहा था, ट्रक ने उपरोक्त कार को ओवर टेक करने की कोशिश की जिस कारण दोनों गाडियों की आपस में टक्कर हो गई यह हादसा दोनों गाडी चालकों की लापरवाही व तेज रफ्तारी से गाडी चलाने के कारण हुआ है । मु0आ0 मुकेश कुमार, अन्वेष्णाधिकारी थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

 

3. मुलजिम की गिरफ्तारी

   अभियोग संख्या 08/17 दिनांक 12.01.17 अधीन धारा 302 भा0द0स0 थाना बल्ह  में दर्ज हुआ था जिसमें सुरेश कुमार सपुत्र श्री हरि राम गांव सुका रियूर  डा0 घर रियूर त0 व थाना बल्ह जिला मण्डी को  आज दिनांक 16.01.17 को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल पुलिस हिरासत हासिल करने हेतू अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा ।

 

4.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 111 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 16,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 13 चालान किये व 1300/- रुपये जुर्माना वसूल किया तथा खनन अधिनियम के तहत  02 चालान किये गये । 

 

     


No comments:

Post a Comment