Tuesday, January 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 JAN.


  1. स्त्री के पति व पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता तथा मारपीट का मामला-
    1        अभियोग संख्या 20/17 दिनांक 23.01.17 अधीन धारा 498A, 323, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में श्रीमती हेम लता पत्नी दलीप कुमार गांव व डा0घर मझवाड त0 सदर मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि वर्ष 2015 में इसकी शादी दलीप कुमार के साथ हुई थी शादी के बाद से इसका पति व उसके रिश्तेदार इसे तंग करते हैं । दिनाक 21.01.17 को समय करीब 10.00 बजे रात इसका पति कमरे में आया और इसके साथ लात व मुक्कों से मारपीट की जिससे इसको चोटें आई हैं । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
    2. सड़क हादसे के मामले   
    1.       अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती प्रियांन्शी सूद पत्नी अभिषेक सूद निवासी सुल्तानपुर कुल्लू त0 व थाना कुल्लू की शिकायत पर दर्ज हुआ है, कि दिनाक 23.01.2017 को यह कार नं0 HP 56B-0333 में अपने माता व भाई के साथ पालमपुर से बीड़ जा रही थी । कार को इसका भाई प्रत्यक्ष सूद चला रहा था समय करीब 12.01 बजे दिन जब यह एहजू पंहुचे तो मण्डी की तरफ से कार नं0 HP33E-6145 तेज रफ्तार से आई , व इनकी कार को टक्कर मार दी जिससे इन्हें चोटें आई है ।  मु0आ0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 2.      अभियोग संख्या 13/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 279, 337, भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेयाशू वालिया सुपुत्री विरेन्द्र कुमार निवासी कनसा डा0घर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.01.2017 समय करीब 03.45 बजे शाम यह अपनी सहेली मृदुला के साथ स्कूल से घर जा रही थी, जब यह कनसा पुल पर पंहुची तो उसी समय कार नं0 HR 20G-4962 पीछे से तेज रफ्तारी में आई व मृदुला को टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई है ।  मु0आ0 राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।
    3. आबकारी अधिनियम का मामलाः-
    1.       अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 23.01.2017 को समय 03.30 बजे शाम अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मौजूद थे तो दौराने गश्त इन्होने गाड़ी नं0 HP 86-0721में बैठे चुन्नी सुपुत्र पंजकू राम गांव ठाना डा0घर बरोटी त0 सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 24 बोतल देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.       अभियोग संख्या 14/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 23.01.17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अन्य क्रमचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मजैहली में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर पुष्प राज उर्फ राजू सुपुत्र दुर्गा दास गांव डा0 रियूर की दुकान से 06 बोतलें देशी शराब बरामद की । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
    4. गृह अतिचार व मारपीट  का मामला-
    1.       अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 451,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री खेम सिंह सुपुत्र शिया राम गांव कोटलू डा0घर गलमा त0 बल्ह जिला मण्डी में दर्ज हुआ कि दिनांक 23.01.17 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने आंगन में था तो डाहलू राम व उसका भाई लेख राम इसके आंगन में आये व इसके साथ मारपीट की । जिससे इसे चोटें आई है । मु0आ0 नेक राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस मामले का अन्वेषण कर रहे है । 

5. वन अधिनियम का मामला-

 1.      अभियोग संख्या 09/17 दिनाक 23.01.2017 अधीन धारा 32 भारतीय वन अधिनियम व 379,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गोपी चन्द शाण्डिल वनपाल अधिकारी झुन्गी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि किन्हीं अनजान व्यक्तियों ने अवैध रूप से 119 अदद् भिन्न – भिन्न प्रकार के पौधों को बुन्गा जंगल नजदीक बालग गांव से काट कर चुरा ले गये ।  स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस मामले का अन्वेषण कर रहे है ।
    6. चालानः-

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 150 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 18,200/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 07 चालान किये व 800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया । 

 

 

 


No comments:

Post a Comment