Sunday, February 5, 2017

CRIME REPORT ON 05 FEB

प्रैस विज्ञप्ति दिनाक 05.01.2017

1.भगाकर लेजाना व  जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1.            अभियोग संख्या 17/17 दिनाक 04-02-2017 अधीन धारा 363,366,506 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर  जिला मण्डी में  एक शिकायत कर्ता निवासी धर्मपुर की शिकायत पर दर्ज हुआ है ।कि दिनांक 03-02-2017 को समय 7.30 बजे सुबह इसकी पोती जिसकी उम्र 17 वर्ष है,का  महेन्द्र सिहं उर्फ रींकु सुपुत्र लुहारु राम गांव ब्रांग तहसील व थाना धर्मपुर जिला मण्डी ने अपहरण कर लिया है । स0 उ0 नि0 मनोहर लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. रास्ता रोककर छेड़खानी का मामला:-

   1.             अभियोग संख्या 15/17 दिनाक 04.02.2017 अधीन धारा 341,354A,504,509 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्दर नगर जिला मण्डी में एक महिला की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ,  कि दिनांक 04-02-17 को समय करीब 5.30 बजे शाम जब वह अपने खेत से  घास लेकर घर वापिस आ रही थी तो मनोज कुमार सुपुत्र सुरेन्द्र सिहं गांव त्रामट त0 व थाना जोगिन्दर नगर जिला मण्डी ने उसका रास्ता रोककर अशलील हरकतें की व गाली गलौच करके  इसकी बेइज्जती की । मु0 आ0 चमन लाल  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. रास्ता रोककर, मारपीट का मामला:-

    1.          अभियोग संख्या 32/17 दिनाक 04.02.2017 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायत कर्ता मोहन लाल सुपुत्र रुप लाल  गांव थगोर   डा0 जमणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है । कि दिनांक 04-02-17 को समय करीब 4.30 बजे शाम जब यह देश राज,अमर सिंह ,तारा वती व मीरा देवी के साथ गांव जमणी में हो रहे शादी समारोह में जा  रहा था  तो सोहणु राम निवासी जमणी ने अपने चार पाँच साथियों  के साथ मिलकर इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की । स0उ0 नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है

 

 

4. आबकारी अधिनियम के मामले:-

   1.             अभियोग संख्या 28/17 दिनाक 04.02.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में नि0 अमर सिंह प्रभारी अपराध अन्वेषण इकाई मण्डी  के रुक्का पर दर्ज हुआ , कि दिनांक 04-02-17 को समय करीब 5.20 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त डियुटी मुकाम गोखडा में मौजूद थे तो दौराने गस्त गुप्त सुचना के आधार पर  जय देव सुपुत्र प्रेम सिंह गांव थनौट डा0 सेहली तहसील कोटली जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली,दौराने तलाशी 10 बोतलें देसी शराब इसकी दुकान से  बरामद हुई  । नि0 प्रभारी अमर सिंह अपराध अन्वेषण इकाई इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  2.            अभियोग संख्या 29/17 दिनाक 04.02.2017 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में स0 उ0 नि0 अशोक कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पुलिस थाना मण्डी  में दर्ज हुआ, कि दिनांक 04-02-17 को समय करीब 5.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गस्त डियुटी मुकाम अरठी में मौजूद थे तो दौराने गस्त गुप्त सुचना के आधार पर  शेर सिंह  सुपुत्र नोता राम  गांव अरठी डा0 खलाणु तहसील कोटली जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली,दौराने तलाशी 1875 मी0 ली0 अवैध शराब बरामद की । स0 उ0 नि0 अशोक कुमार  प्रभारी पुलिस चौकी कोटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है

5.  चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 201 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 26,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 02 चालान किये व 200/- रुपये जुर्माना वसूल किया  

No comments:

Post a Comment