Wednesday, February 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 FEB.

     

1. स्त्री के पति व पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता का मामला-

1.         अभियोग संख्या 34/17 दिनांक 14.02.2017 अधीन धारा 498A, 506, 34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निवासी मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिसम्बर 2015 को इसकी शादी चेतन के साथ हुई थी शादी के बाद से ही इसका पति व सास, ससुर इसको दहेज के लिये मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे अक्तूबर 2016 को इसने एक बच्ची को जन्म दिया तथा तदोपरान्त इसके ससुर ने इसकी बच्ची को जलाने की कोशिश की व इन्हें जान से मारने की धमकी भी दी । उ0 नि0 कुलदीप चन्द प्रभारी पुलिस चौकी शहर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.         अभियोग संख्या 40/17 दिनांक 14.02.2017 अधीन धारा 451, 323, 504, 506, 34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह सुपुत्र बंसी लाल निवासी गांव बैंहन्जी डा0घर गोपालपुर त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 14-02-17 को समय करीब 12.30 बजे दिन शिवम सुपुत्र रमेश चन्द अपने तीन दोस्तों के साथ इसकी होन्डा ऐजेन्सी की कार्यशाला के अन्दर आये व इसके साथ गाली गलौच, मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 नरेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 16/17 दिनांक 15.02.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बी0 एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीता राम सुपुत्र लाहंसु राम निवासी गांव खुडी डा0घर बिनौला त0 व जिला बिलासपुर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 15-02-17 को समय करीब 1.30 बजे दिन जब यह बी0बी0एम0बी0 कार्यशाला जा रहा था जब यह जीरो चौक पंहुचा तो बाली सुपुत्र राम कृष्ण न्वासी बी0बी0एम0बी0 कालोनी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व लात- मुक्कों के साथ मारपीट की तथा इसे जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 मुरारी लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0 एस0 एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3. आबकारी अधिनियम के मामले –

1.         अभियोग संख्या 09/17 दिनांक 14.02.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 14.02.17 को समय करीब 4.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर सालगी बाजार में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर नन्द लाल सुपुत्र ठाकुर सिंह निवासी गांव व डा0 भतेरी त0 सदर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो 6 बोतलें देशी शराब इसके कब्जे से बरामद की गई । स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 2.        अभियोग संख्या 41/17 दिनांक 14.02.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0 नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रूक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक14.02.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर सिकन्दराधार में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर एक औरत निवासी बलद्वाड़ा जिला मण्डी की दुकान से 03 बोतलें देशी शराब बरामद की । उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी हटली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. चालानः

            मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 258 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  24500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 18 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है । खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये गये व 4700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment