Friday, March 17, 2017

CRIME REPORT ON 17 MARCH


1. लोकसेवक द्वारा क्षति कारित करने के आशय से अशुद्ध दस्तावेज रचना व कूटरचना  का मामला-

 

1. अभियोग सँख्या 64/17 दिनांक 16.03.2017 अधीन धारा 167, 465, 466, 467, 468, 469, 471, 201 भा0 द0 सं0 के तहत पुलिस थाना सदर मण्डी में स0उ0नि0 राम लाल के खिलाफ पुलिस चौकी शहर मण्डी के रोजनामचा में छेड़छाड़ करने पर दर्ज थाना हुआ । जिसका अन्वेषण श्री हितेश लखनपाल उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी कर रहे है ।

 

2. आबकारी अधिनियम के मामलेः-

 

1. अभियोग सँख्या 30/17 दिनांक 16.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 16.03.2017 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सुचना के आधार पर कुलदीप सिंह सुपुत्र स्व0 मंगल सिंह निवासी गाँव कपाही डा0 सरी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 03 बोतलें देशी शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2. अभियोग सँख्या 44/17 दिनांक 16.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी टेक चन्द के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.03.2017 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग - 21 पर नाकाबन्दी डियूटी पर मौजूद था तो गाडी न0 HP69-2082 पिकअप डडौर की तरफ से आई जिसे अमित पाल पुत्र श्री शंकर दास निवासी गाँव पैहडवीं डा0 बीहड त0 व थाना घुमारवीं जिला बिलासपुर चला रहा था उपरोक्त पिकअप को रोककर चैक किया तो 41 पेटियां रायल स्टैग, 29 पेटियां आफिसर च्वाइस, 20 पेटियां मास्टर ब्लैण्ड कुल 90 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुई  । स0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

                                                                                     

 

 


 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment