Friday, March 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 MARCH

1. नाबालिगा को ले भागने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 27/17 दिनांक 23.03.2017 अधीन धारा 363, 366 भा0 द0 स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता पुने राम सुपुत्र श्री भादरु निवासी गाँव टिक्की डा0 खलवाण तहसील वालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.03.2017 को इसकी पत्नी ने दुरभाष द्वारा इसको सुचना दी की इसकी बेटी दिनांक 22.03.2017 को इसकी बहन के घर गई थी लेकिन वहाँ पर नहीं पँहुची है। जिस पर इसने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन वह अभी तक नहीं मिली है। इसे पुरा शक है कि इसकी बेटी को मनसुख पुत्र श्री देवी राम निवासी गाँव थट्टा भगा कर ले गय़ा है। उ0नि0 लाल सिंह थाना प्रभारी औट इस अभियोग का अनवेष्ण कर रहे हैं।

2. मादक द्रव्य व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 72/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक द्रव्य व मादक पदार्थ अधिनियम थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप चन्द शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी शहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.03.2017 को समय करीब 09.00 बजे रात जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पुलघराट में गश्त पर थे तो इन्होने एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33 ई (टी0) 8164 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठे भवनेश्वर कुमार पुत्र श्री परमा नन्द निवासी गाँव मेहली डा0 मैरमसित तहसील सुन्दरनगर व अजय चौधरी पुत्र श्री कमल किशोर निवासी गाँव धारण्डा डा0 मैरमसित तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 269 ग्राम चरस बरामद हुई। उपरोक्त दोनों वय्क्तियों को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। उ0नि0 कुलदीप चन्द शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.जीव जन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षापुर्ण कार्यः-

1. अभियोग सँख्या 33/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 289  भा0 द0 स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नन्ता देवी  पत्नी श्री केशव राम निवासी गाँव व डा0 घिरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.03.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम राशन डिपो से वापिस घर आ रही थी तो आधे रास्ते में राजु के घरेलु कुते ने अचानक इसकी बाँयी टाँग को काट लिया। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 123 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 12,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 06 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 11,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।                                                                      

No comments:

Post a Comment