Monday, March 27, 2017

CRIME REPORT ON 27/03/2017

1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 34/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-03-17 को समय करीब 03.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नरेश चौक पर नाकाबन्दी डियूटी में मौजूद था तो उसी समय एक कार नं0 DL-1N-9343 मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें बैठे नमन अग्रवाल सुपुत्र वीरेन्द्र अग्रवाल निवासी मकान नं0 15 शिवाबदार कोलोनी JLN रोड जयपुर (राजस्थान) व पुरूराज सोनी सुपुत्र राजेश सोनी निवासी मकान नं0 बी/88 नेहरू नगर पानीपिच जयपुर (राजस्थान) के कब्जे से 86 ग्राम चरस बरामद की । उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2. आबकारी अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 38/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  नि0 चांद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.03.2017 को समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ करनाला में मौजुद था तो गुप्त सुचना के आधार पर ईश्वर दास पुत्र श्री उतम चन्द निवासी गाँव करनाला डा0 जाछ तहसील चच्योट की दुकान की तलाशी ली तो तलाशी  के दौरान इसकी दुकान से 03 बोतलें अंग्रेजी शराब व 04 देशी शराब मार्का उना न0-1 बरामद हुई है। नि0 चांद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

 

3. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 28/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुशाल शर्मा सुपुत्र विनोद कुमार गांव  व डा0 औट त0 औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-03-17 को जब यह औट बस स्टैण्ड के नजदीक अपने भाई की दुकान में बैठा था तो समय करीब 12.40 बजे दिन एक कार नं0 HP 33T-9486 भुन्तर की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व चट्टान से टकराई व उसके उपरान्त व्यास नदी में गिर गई जिससे कार चालक को चोटें आई है । स0उ0नि0 हरि सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. छेड़खानी का मामला-

1. अभियोग सँख्या 51/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 354 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता निवासी सिध्याणी त0 व थाना बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.03.17 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद थी तो एक व्यक्ति निवासी सिध्याणी इसके घर आया व इसको हाथो से पकड़कर इसके साथ छेड़छाड़ की । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अबियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. आत्महत्या करने के प्रयत्न का मामला-

1. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 309 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुख दयाल सुपुत्र परसू राम निवासी अबेयर डाकघर हराबाग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-03-17 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अपने घर पर मौजूद था तो विदया देवी सुपुत्री जागो निवासी गांव व डा0 द्राहल इसके घर आई जो इसके बेटे देश राज के बारे में पूठने लगी जिस पर इसने बतलाया कि इसका बेटा घर पर नही है तो वह अपने पर्स में से कुछ निकालकर खाने लगी व कहने लगी कि वह आत्महत्या कर लेगी । उ0नि0 कुलदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6. रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1. अभियोग सँख्या 73/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रूप सिंह सुपुत्र गुरध्यान सिंह निवासी गांव पंजेठी डा0 तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.03.17 को जब यह अपनी गऊशाला जा रही थी तो उसी समय विनोद कुमार , गोपाल सिंह, लछ्मण सिंह निवासी गांव पंजेठी डा0 तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 191 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 23,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 43 चालान किये व 4300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान किये व 5400/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

No comments:

Post a Comment