Tuesday, May 9, 2017

CRIME REPORT ON 09 MAY

1. सड़क हादसे के मामलेः -

1.       अभियोग संख्या 85/17 दिनांक 09.05.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0 द0 स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अनुज खन्ना पुत्र श्री तिलक राज निवासी मकान नं0 बी-2 सेवक पार्क दिल्ली-59 की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-05-17 को समय करीब 7 बजे रात जब यह अपने परिवार के साथ गाड़ी नं0 DL1YC2033 में दिल्ली से मनाली जा रहा था जब यह जरोल पंहुचे तो कार चालक अशोक कुमार उपरोक्त कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा ओर उपरोक्त गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई  स0उ0नि0 प्रेम चन्द अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2.       अभियोग संख्या 43/17 दिनांक 08.05.2017 अधीन धारा  279, 337, 304 ए  भा0 0 0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रेलू राम सुपुत्र शेर खान निवासी भडियार डा0 ब्रांग त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 08-05-17 को जब यह अपने रिश्तेदारों के साथ शरीफ खान के घर लड-भडोल से कार नं0 HP33- (T) 9268 में वापिस अपने घर ब्रांग आ रहे थे तो समय करीब 05.45 बजे शाम जब यह ब्रांग पुल पर पहुंचे तो कार चालक शरीफ खान उपरोक्त कार के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार पुल से नीचे गिर गई जिस कारण कार में बैठे 6 लोगो की मौका पर मृत्यु हो गई तथा 04 अन्य व्यक्तियों को चोटें आई हैं । उ0नि0 जय लाल प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2. आबकारी अधिनियम के मामलें -

1.       अभियोग संख्या 118/17 दिनांक 08.05.2017 अधीन धारा  39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0 नि0 विकास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 08.05.2017 को समय करीब 9.00 बजे रात अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जब सौउली खड्ड के पास गश्त पर थे तो  उसी समय एक गुप्त सूचना के आधार पर लाल सिंह सुपुत्र सुन्दर निवासी सौउली खड्ड डाकघर  दुदर तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जे से 24 बोतलें देशी शराब बरामद की । उ0 नि0 विकास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.       अभियोग संख्या 3717 दिनांक 08.05.2017 अधीन धारा  39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम अपराधिक अन्वेषण इकाई मण्डी में उ0 नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी अपराधिक अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर दर्ज हुआ कि दिनांक 08-05-17 को समय करीब 7.00 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ टकोली में गश्त पर था तो गुप्त सूचना के आधार पर अखल बहादुर सुपुत्र नैण सिंह निवासी टकोली जिला मण्डी के ढाबे से 04 पेटियां अवैध देशी शराब की बरामद की । उ0 नि0 नरेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी अपराधिक अन्वेषण इकाई मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अपहरण का मामला-

1.       अभियोग संख्या 52/17 दिनांक 08.05.2017 अधीन धारा  364 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी मे  शिकायतकर्ता कमला देवी पत्नी स्व0 तुला राम निवासी लम्बीधार डा0 व त0 पागंणा जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 06-05-17 को इसका बेटा केवल किशोर उम्र 15 वर्ष अपने स्कुल गया था जो अभी तक घर वापिस नही आया हैं । इसे शक हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसके बेटे का अपहरण कर लिया है । स0उ0नि0 जगदीश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रह हैं । 

4. चालानः

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 161 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से   31,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 12 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1300 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है ।खनन अधिनियम के तहत 01 चालान किये गये व उलघंनकर्ताओं से 7000/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया।

 

 

 

No comments:

Post a Comment