Friday, May 19, 2017

CRIME REPORT ON 19 MAY

1. विधि विरुद्ध जमाव व  रास्ता रोकने का मामलाः-

1.         अभियोग संख्या 92/17  दिनांक 18.05.2017 अधीन धारा 341, 143 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्याम लाल सुपुत्र श्री हरनाम सिंह निवासी गाँव फागला डा0 मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह वर्तमान में हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो सुन्दरनगर में बतौर चालक तैनात है दिनांक 18.05.2017 को यह वस न0 एच0पी0 66-1044 के साथ वोवर जा रहा था समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह चतरोखडी में पहुँचा तो चतरोखडी में कुछ स्थानीय लोग शराब का ठेका खुलने के विरोध में सङक  को रोककर बैठे हुये थे। पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. रास्ता रोककर मारपीट का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 66/17  दिनांक 18.05.2017 अधीन धारा 341, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री माया राम निवासी गाँव डेलग टिकरी डा0 गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2017 को समय करीब 01.00 बजे दिन राकेश कुमार सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी दाडी डा0 चैलचौक ने ख्योङ में इसका रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की है जिससे इसके शरीर पर चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी हेम सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. दहेज उत्पीङन का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 102/17  दिनांक 18.05.2017 अधीन धारा 498 ए, 323 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता एक महिला निवासी बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका विवाह वर्ष 2015 में हुआ है व एक साल का बेटा है दिनांक 10.05.2017 को समय करीब  09.00 बजे रात इसके पति ने इसके साथ मारपीट की थी जिस कारण इसे चोटें आई हैं व यह 15.05.2017 तक सुन्दरनगर अस्पताल में उपचाराधीन भी रही है। इसका पति शादी के वाद से इसे तंग करता आ रहा है। उ0नि0 शमशेर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह इस अभियोग का अनवेषण कर रहे हैं।

4. आबकारी अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 133/17  दिनांक 19.05.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 मनोज कुमार अन्वे।णाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर दर्ज  थाना हुआ है कि आज दिनांक19.05.2017 को यह बस अड्डा मण्डी में आबकारी विभाग के अधिकारीयों के साथ उपस्थित था तो गुप्त सुचना के आधार पर जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री नाग राम निवासी गाँव दुदर तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 31,500 मिलीलिटर अवैध शराब बरामद की है।

2. अभियोग संख्या 47/17  दिनांक 18.05.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह अन्वे।णाधिकारी थाना धर्मपुर के रुक्का पर दर्ज  थाना हुआ है कि दिनांक18.05.2017 को गुप्त सुचना के आधार पर Mile Stone Restaurant में सुरजीत कुमार सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गाँव व डा0 घरवासङा तहसील सरकाघाट के कब्जा से 4875 मिलीलिटर अंग्रेजी शराब बरामद की है।

5. चालान-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 268 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये व उलंल्घनकर्ताओं से 41,200/- रूपये जुर्माना वसूल किया, कोटपा अधिनियम के तहत 13 चालान व उलंल्घनकर्ताओं से 1300/- रूपये जुर्माना वसूल किये गये तथा खनन अधिनियम के तहत 04 चालान किये गये व उलंल्घनकर्ताओं से 11, 900/- रुपये जुर्माना वसुल किया गया।

 

 


No comments:

Post a Comment