Thursday, June 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 JUNE

1.नाबालिग को ले भगाने का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 71/17 दिनांक 15.06.2017 अधीन धारा 363,366 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायत कर्ता निवासी करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 09.06.2017 इसकी बेटी उम्र 17 साल करसोग कम्पयुटर केन्द्र गई थी लेकिन अभी तक वापिस घर नहीं आई । इसने शक जाहिर किया है की इसकी बेटी को लड़का निवासी करसोग शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया है। सहायक उप निरीक्षक भौम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामलें -

1.         अभियोग सँख्या 92/17 दिनांक 15.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सोम दत सुपुत्र श्री कनौरा राम निवासी गाँव कलश डा0 गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 14.06.2017 को समय करीब 09.30 बजे यह अपने घर में था तो सुरेन्द्र कुमार, प्रेमा राम व सीता देवी सभी निवासी गाँव कलश डा0 गोहर ने मिलकर इसके व इसकी पत्नी सोमा देवी के  साथ लात मुक्कों से मारपीट की है। मुख्य आरक्षी सरवन सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2.         अभियोग सँख्या 161/17 दिनांक 15.06.2017 अधीन धारा 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देव राज  सुपुत्र श्री परमा राम निवासी गाँव जमाणा डा0 वीर तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 13.06.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह घर आ रहा था तो पुर्ण चन्द सुपुत्र परस राम व जोगिन्द्र कुमार सुपत्र श्री नेत्र सिंह दोनों निवासी गाँव भलेङ डा0 वीर तहसील सदर जिला मण्डी ने मिलकर इसके साथ लोहे की राड़ से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी विशाल कंवर अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.         अभियोग सँख्या 105/17 दिनांक 15.06.2017 अधीन धारा  323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मदन लाल सुपुत्र श्री वचन सिंह  निवासी गाँव खुद्दर डा0 बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.06.2017 को समय करीब 07.45 बजे शाम परीक्षित , मुकुल व अनिल सिपहिया निवासी जोगिन्द्रनगर ने खुद्दर में आये व इसके और प्रवीन कुमार के साथ गाली गलौच व मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी होशियार सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सङक हादसे का मामलाः-

1.         अभियोग सँख्या 104/17 दिनांक 15.06.2017 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी गाँव खुद्दर डा0 बस्सी बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 15.06.2017 को समय करीब 07.45 बजे शाम यह अपनी ननद के साथ खुद्दर में सङक के किनारे जा रही थी तो उसी समय एक गाडी न0 एच0पी0 29 ए 2705 मच्छयाल की तरफ से तेज गति से आई व इसकी ननद के टक्कर मार दी जिससे इसे चोटें आई हैं। सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 176 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 34,400/-रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 21 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 1700 /-रुपये जुर्माना वसुल किया है तथा खनन अधिनियम के तहत 3 चालान व 1200/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

 

 

 

No comments:

Post a Comment