Sunday, August 20, 2017

ARREST OF ACCUSED

 

अभियोग सँख्या 73/13 दिनांक 21.06.2017  अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 32,33 भारतीय वन अधिनियम थाना करसोग में प्रगति रिपोर्टः-

 

1.       अभियोग सँख्या 73/13 दिनांक 21.06.2017  अधीन धारा 379 भा0द0स0 व 32,33 भारतीय वन अधिनियम के तहत थाना करसोग जिला मण्डी में पंजीकृत हुआ था। जिसमें मृतक वन रक्षक होशियार सिंह का मोवाईल फोन पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया था जिसमें मृतक ने कुछ वन काटुओं के फोटो खींच रखे थे । इन वन काटुओं की करसोग पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी तथा ये लोग अपने घर से भाग गये थे। आज दिनांक 20.08.2017 को करसोग पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करके चार वन काटुओं क्रमशः (1) चन्द्रमणी सुपुत्र शिव राम निवासी गाँव शिल्ली सेरी डा0 महोग तहसील करसोग जिला मण्डी उम्र 31 वर्ष  (2) देश राज सुपुत्र शिव राम निवासी गाँव शिल्ली सेरी डा0 महोग तहसील करसोग जिला मण्डी उम्र 36 वर्ष (3) हेम राज सुपुत्र शिव राम निवासी गाँव शिल्ली सेरी डा0 महोग तहसील करसोग जिला मण्डी उम्र 41 वर्ष व (4) भवनीश सुपुत्र हेम राज निवासी गाँव शिल्ली सेरी डा0 महोग तहसील करसोग जिला मण्डी उम्र 22 वर्ष को करसोग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिन्हे दिनांक 21.08.2017 को माननीय अदालत करसोग में पेश किया जायेगा व इनसे गहनता से पुछताछ की जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment