Sunday, October 15, 2017

CRIME REPORT ON 15 OCT.


1..आबकारी का मामलाः-

 1.   अभियोग सँख्या 94/17 दिनांक 14.10.17 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम  के तहत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिँनाक 14.10.17 को  समय करीब 7.00 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर मुकाम पधर बाजार में मौजूद थे तो उसी समय एक गुप्त सुचना के आधार पर नागेन्द्र कुमार सुपुत्र बद्री नाथ निवासी चमाह डा0 व त0 पधर जिला मण्डी की फास्ट फूड की दुकान की तलाशी ली दौराने तलाशी इसके कब्जा से 04 बोतले अग्रेजीं शराब बरामद हुई है । सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  रास्ता रोककर गाली गलौच मामला ;-

1.         अभियोग संख्या 125/17 दिनांक 14.10.2017 अधीन धारा 341,323 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चौरिया राम सुपुत्र बुधु राम  निवासी हुण्डी डा0 काओ तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 11.10.17 को  समय करीब 08.00 बजे सुबह यह घर जा रहा था तो खाम्पी देवी ने इसका रास्ता रोककर तेजधार हथियार से इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 243/17 दिनांक 15.10.2017 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नोखु राम सुपुत्र पोहलो राम निवासी कथवाड़ी डा0 टिक्कर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  यह अपने घर के आंगन की तरफ जा रहा था तो इसकी बहू कोशल्या देवी ने इसका रास्ता रोककर इसे गाली गलौच करने शुरू कर दी जब इसने गाली गलौच करने का कारण पूछा तो वद एक दम गुस्से में आ गई व हाथ में पकड़ी दराटी से इस पर वार कर दिया जिससे इसके बाजू पर चोटें आई है तथा जान से मारने की धमकी दी है । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 244/17 दिनांक 15.10.2017 अधीन धारा 341,323, 504, 506, 34 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कौशल्या देवी पत्नी लेख राम निवासी निवासी कथवाड़ी डा0 टिक्कर त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि  आज समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अपने घर में साफ सफाई कर रही थी तो इसके चाचा ससुर नौखू राम व अपने बेटे मोती राम के साथ वहां आये तथा कहने लगे कि हमारी जमीन में सफाई क्यूं कर रही है जिस पर इसने कहा कि यह जमीन हमारी है तो इस पर इन्होनें इसके साथ गाली गलौच व रास्ता रोककर लात मुक्कों से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 टेक चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

3. जुआ अधिनियम के तहत मामला ;-

1.         अभियोग संख्या 132/17 दिनांक 14.10.2017 अधीन धारा 3,4 जुआ अधिनियम के तहत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि गोविन्द राम सुपुत्र शुक्रु राम निवासी शिहरी डा0 गोहर त0 चच्योट जिला मण्डी अपने घर में रिश्तेदार व रोशन लाल सुपुत्र दीवान चन्द निवासी दाल डा0 गोहर, ओम चन्द सुपुत्र कन्हैया लाल निवासी फंगवार डा0 बस्सी, मान सिंह सुपुत्र नन्त राम निवासी बस्सी ओर सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र दीवान चन्द निवासी देवधार डा0 धरोट च0 चच्योट के साथ जुआ खेलता हुआ पाया मौका पर जुआ पर लगाये 1800/- रूपये नगद व 49 प्लेयिंग कार्ड बरामद हुये । स0उ0नि0 नारायण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 213 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 31,900/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 07 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 700/- रूपये जुर्माना वसुल किया हैं ।                                                                                                                         

 

       


 

 

No comments:

Post a Comment