Friday, October 20, 2017

CRIME REPORT ON 20 OCT.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 20.10.2017

1. उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला-

1.       अभियोग सँख्या 279/17 दिनांक 20.10.2017 अधीन धारा 174ए भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना सदर में मु0आ0 मुकेश पाठक अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20-10-17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ माननीय अदालत सी0जे0एम0 मण्डी द्वारा शिकायत संख्या नं0 NI Act 56-III/13/11 Reg. No. 1095 /13 में दिनांक 07-09-17 को उदघोषित किये अपराधी भूपेश शर्मा सुपुत्र स्व0 जीवा नंद निवासी नारहली डा0 गोहर जिला मण्डी की तलाश में गोहर का रवाना हुआ था जिसे आज सुबह समय करीब 09.30 बजे गोहर से गिरफ्तार किया गया । मु0आ0 मुकेश पाठक अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं

2. रास्ता रोककर मारपीट का मामला-

1.       अभियोग संख्या 114/17 दिनांक 19.10.2017 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता ज्योति प्रकाश सुपुत्र परमा राम निवासी भतौर डा0 पैहड़ त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19-10-17 को यह मनाली से टैक्सी नं0 एच0पी0-01के-4054 में सवारिया लेकर चण्डीगढ़ जा रहा था तो समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह शालानाला के पास पंहुचा तो एक कार नं0 एच0पी0-34ए-7445 इसकी गाड़ी के पीछे से ओवरचेट करते हुये आई व इसकी गाड़ी को रोक दिया उपरोक्त गाड़ी में से 4/5 अज्ञात व्यक्ति उतरे जिन्होनें इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की तथा गाड़ी में बैठकर मण्डी की तरफ भाग गये । मु0आ0 हुमिन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सड़क हादसे का मामला-

1.       अभियोग संख्या 232/17 दिनांक 19.10.2017 अधीन धारा 279 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भूप सिंह सुपुत्र भगत राम निवासी गाँव डबरोग  डा0 व त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 18-10-17 को समय करीब 07.00 बजे रात इसने अपनी मारूति गाड़ी नं0 एच0पी0 28ए-0888 को सड़क के किन्नारे जोहरा रा मोड़ में खड़ा किया था तो अगले दिन सुबह इसने देखा कि इसकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने आगे से टक्कर मार दी थी जिससे इसकी गाड़ी का आगे का हिस्सा टूट गया था  मु0आ0 विजय कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4.चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 68 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 7400/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 03 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 300/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment