Saturday, October 21, 2017

CRIME REPORT ON 21 OCT.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 21.10.2017

1. रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी का मामला-

1.         अभियोग संख्या 204/17 दिनांक 20.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जोध राम सुपुत्र कृष्ण लाल निवासी कान्गू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20-10-17 को समय करीब 09.15 बजे रात मुकेश कुमार सुपुत्र जीत राम निवासी कान्गू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ लात मुक्को के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 205/17 दिनांक 21.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बाकें बिहारी सुपुत्र जीत राम निवासी कान्गू त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20-10-17 समय करीब 08.00 बजे जोधा राम ओर उसके साथ अन्य लोगो ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 बालक राम प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग संख्या 103/17 दिनांक 21.10.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सपना देवी पत्नी बख्शी राम निवासी सरी त0 धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20-10-17 को समय करीब 05.30 बजे शाम जब यह अपनी पति के साथ घास ला रही थी तो उसी समय विपिन कुमार व उसकी पत्नी मंजुला देवी ने इनका रास्ता रोक लिया तथा गाली गलौच किया तथा इनके ऊपर पत्थर फै कें जिससे इसकी बेटी को चोटें आई हैं। उ0नि0 पृथी सिंह प्रभारी पुलिस थाना धर्मपुर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. सड़क हादसे का मामला-

1.         अभियोग संख्या 248/17 दिनांक 20.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नवीन कुमार सुपुत्र अमी चन्द निवासी गाँव रोपा डा0 सरीमोहलग त0 जयसिंहपुर जिला कागंड़ा की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 20-10-17 को समय करीब 08.00 बजे सुबह यह गाड़ी नं0 डी0एल0-1वाई सी – 1919 में सवारिया लेकर दिल्ली से मनाली जा रहा था तो जब यह नागचला के पास पंहुचा तो एक ट्रक नं0 एच0पी0 64-4008 पीछे से तेज रफ्तारी में आया व ओवरटेक करते हुये उपरोक्त टैक्सी को टक्कर मार दी जिससे टैक्सी में सफर कर रही सवारियों में से एक को चोटें आई है । उ0नि0 सुशील कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग संख्या 126/17 दिनांक 20.10.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0द0सं0 के तहत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता आशा देवी पत्नी पदमनाभ निवासी भाबनाला डा0 माहुनाग त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 19-10-17 को समय करीब 03.00 बजे दिन जब यह अपने पति व दो अन्य बच्चों के साथ नैनो कार नं0 एच0पी0 30ए-0614 में चुराग से घर जा रही थी उपरोक्त कार को चालक कान्शी राम सुपुत्र गुरबख्स निवासी भाबनाला डा0 माहुनाग चला रहा था जब यह जिगल नाला के पास पंहुचे तो उपरोक्त कार का चालक गाड़ी के ऊपर से नियन्त्रण खो बैठा व कार सड़क से 100 फीट नीचे जा गिरी जिससे उपरोक्त कार में सफर कर रहे पांच लोगों को चोटें आई है । स0उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष तत्तापानी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 213 चालान किये व उल्लंघनकर्ताओं से 27,500/- रुपये जुर्माना वसुल किया व कोटपा अधिनियम के तहत 16 चालान किया गया व उल्लंघनकर्ताओं से 1700/- रूपये जुर्माना वसुल किया गया है।

No comments:

Post a Comment