Friday, March 31, 2017

CRIME REPORT 31 MARCH

 

1. मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1.  अभियोग सँख्या 65/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 20-61/85 मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज लाल के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 31.03.2017 को वह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ पुँघ में यातायात चैकिंग व नाकाबन्दी डयुटी पर मौजुद थे तो समय करीब 12.30 बजे दिन एक पंजाब रोड़बेज की बस मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें सफर कर रहे सुरेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री अजायब सिंह निवासी म0न0 439/6 वाल्मिकी मुहल्ला डा0 व थाना मोरिण्डा तहसील चमकोर साहिब जिला रुपनगर के कब्जा से 547 ग्राम चरस बरामद हुई है। स0उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

  

2. आबकारी अधिनियम के मामले -

1. अभियोग संख्या 35/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2017 को समय करीब 2.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर झुगीं में मौजुद था तो दौराने गश्त लुदरमणी सुपुत्र नरपत निवासी झुगीं तहसील निहरी की करयाना की दुकान से 3750 मि0 ली0 अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 36/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.2017 को समय करीब 4.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर झुगीं में मौजुद था तो दौराने गश्त पिया लाल सुपुत्र मान सिंह निवासी झुगीं तहसील निहरी जिला मण्डी की चाय की दुकान से 3000 मि0 ली0 अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 पुष्प देव प्रभारी पुलिस चौकी निहरी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.अभियोग संख्या 78/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2017 को समय करीब 4.00 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर पण्डोह में मौजुद था तो दौराने गश्त रामेश्वर सिंह  सुपुत्र प्यारे लाल निवासी नागधार तहसील सदर की कार की पिछली सीट में रखे बैग से 15 बोतल अवैध शराब बरामद हुई । स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.अभियोग संख्या 64/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के द्वारा दर्ज हुआ है कि दिनाक 30.03.2017 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियूटी पर डैहर बाजार में मौजुद था तो दौराने गश्त सुरेश कुमार सुपुत्र हरिया राम निवासी डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 24 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। स0उ0नि0 जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

                                                           

3  गृह अतिचार, रास्ता रोककर गालीगलौच व मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले

1अभियोग संख्या 44/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0  पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता आलम चन्द सुपुत्र  ज्ञानी देवी गांव कमांद  डा0 घर  छतरी त0 थुनाग जिला मण्डी  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 29.03.17 को  यह  छतरी से कमांद की तरफ जा रहा था समय करीब 9.30 वजे रात जब यह चौरा नामक जगह पर पहुचा तो  हेम राज सुपुत्र लाल सिंह गांव चौरा डा0घर छतरी त0 थुनाग  जिला मण्डी ने रास्ता रोककर  गालीगलौच कि. व छडी से मारपीट की जिससे  इसे  चोटें आई हैं ।  म0 आ0 कर्ण कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 45/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 452, 323,324, 427, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता  रितेश गुरण सुपुत्र  श्री जीत बहादुर  गांव व डाकघर  राणीपुर वाजार ईस्ट सिकिम्म गंगटोक वर्तमान में बी0 टेक  छात्र  अभिलाषी  महाविद्यालय चैलचौक कि शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 10 बजे रात यह अपने कमरे में पढ रहा ता तो उसी समय  नायकन काम डाक व निशवेरी इसके कमरे में आये व इसके साथ लात-मुक्को  व तलवार से मारपीट की व इसका लैपटाप व मोबाईल तोड दिया जिससे इसे चोटे आई हैं। मु0 आ0 हेम सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3.अभियोग संख्या 54/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323,504, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना वल्ह में  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता  मनेश कुमार सुपुत्र खेम चन्द गांव व डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 7.50 बजे शाम अपना टिप्पर न0 एच0पी028 वी00210  घर के पास खेतों में खडा किया था तो उसी समय श्याम लाल सुपुत्र श्री डागी राम व हुक्म चन्द सुपुत्र धर्मु गांव व डाकघर लोहारा ने  इसका रास्ता रोका व पत्थरों से मारपीट की     उ0नि0 शमशेर  सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

4.अभियोग संख्या 55/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323,504, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना वल्ह में  जिला मण्डी में  शिकायत कर्ता श्याम लाल सुपुत्र श्री डागी राम व हुक्म चन्द सुपुत्र धर्मु गांव व डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 8.00 बजे शाम मनेश कुमार सुपुत्र खेम चन्द गांव व डाकघर लोहारा त0 बल्ह जिला मण्डी ने  इसका रास्ता रोका व पत्थरों से मारपीट की   । मु0 आ0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

5.अभियोग संख्या 39/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 341, 323,506, 34  भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग  जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता  खूब चन्द सुपुत्र  जुधु राम  गांव सन्धाल  डाकघर माहुनाग  त0 करसोग जिला  मण्डी  की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 8.00 बजे शाम  चुराग से अपने घर जा रहा था तो सन्धाल में  शेरसिंह निवासी गैहनी, यशपाल निवासी कशिध  व धर्मपाल ने  इसका रास्ता रोककर लात-मुक्को से मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी है  जिस कारण इसे चोटे आई है । स0उ0नि0  मोहन जोशी  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

 4. सडक दुर्घटना व धोखाधडी का मामला

1.अभियोग संख्या 55/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 279, 337, 427, 420  भा0द0स0  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी में माननीय अदालत जे0 एम0 आई सी0 जोगिन्द्रनगर के आदेशानुसार  धारा 156(3) द0प्र0स0 शिकायतकर्ता   विजय कुमार  सुपुत्र  श्री  मनी राम गांव मचकेहड  डाकघर  एहजु त0 जोगिन्द्रनगर की शिकायक पर दर्ज  हुआ कि  दिनांक 18.01.16  जब वह अपने गाडी न0 एच0पी0 29ए0-9441  से जोगिन्द्रनगर  बाजार की तरफ   रहा था  जब यह डकबगडा के पास पहुंचा तो  उसी समय  कार न0 एच0 पी0 29ए0 2161 के चालक  बीरी सिंह सुपुत्र  मोती राम  निवासी गांव अरठी ने  गलत दिशा में आकर इसकी गाडी को टक्कर मार दी व मौका पर  बीरी सिंह ने समझौता कर लिया  कि गाडी की मुरम्मत करवा देगा लेकिन आज तक मुरम्मत न करवाई है। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

5.व्यपहरण का मामला

1.अभियोग संख्या 79/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा  363, 366  भा0द0स0  पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता    धनी राम सुपुत्र खिन्दू राम गांव सिल्हा  डाकघर शिवावादार त0 सदर  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 30.03.17 को  समय करीब 10 बजे दिन उसकी लडकी पन्डोह में कम्पयुटर कलास मे गई थी  अभी तक  घर बापिस न आई है।  मु0 आ0 निर्मल सिंह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पन्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

6.व्यक्तिगत क्षेम व लापरवाही से मृत्यु का मामला -

अभियोग संख्या 80/17 दिनांक 31.03.2017 अधीन धारा 336, 304ए0   भा0द0स0  पुलिस थाना सदर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  मोहन सिंह  सुपुत्र  श्री चेत राम गांव हारट डाकघर कोटली  जिला मण्डी शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनांक 30.03.17  उसकी पत्नी रबीना जोकि गर्भवती थी को पेट दर्द हुआ  जिसे  ईलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र कोटली ले गये  जहां से उसे क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी रैफर किया गया  था  लेकिन समय पर रोगी वाहन न मिलने के कारण  रवीना का वही पर मौत हो  गई । जिस पर 108 एबुलैन्स व  अस्पताल  के  कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कोटली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है।

5.  चालानः

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 378 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से  59,800/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत 16 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 1600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया व खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये व 4600/- रुपये जुर्माना वसुल कियी गया है।

 

 

                                                                                                                                   

Thursday, March 30, 2017

CRIME REPORT ON 30 MARCH

 

1. मादक दवा मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 75/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 20-61/85  मादक दवा व मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप चन्द  प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.17 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाका डयुटी पर खलियार में मौजूद था तो समय करीव 3.30 बजे दिन एक व्यक्ति हेम राज पुत्र श्री वीरी सिंह निवासी गाँव गढगाँव डा0 थल्टुखोङ तहसील पधर जिला मण्डी, पधर का तरफ से मण्डी की तरफ पैदल आया जिसके कब्जा से 1किलो 571 ग्राम चरस बरामद हुई। उ0नि0  कुलदीप चन्द  प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. व्यपहरण का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 76/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 363 भा0 द0 सं0  पुलिस थाना सदर  में शिकायतकर्ता श्रीमति हेमलता पत्नी श्री वीर सिंह निवासी गाँव स्प्रई  डा0 शिवावदार त0 व थाना सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि इसका बेटा चन्द्र देव अपनी मित्र को छोडने उसके घर गया था लेकिन आज तक वापिस नहीं आया है। इसने शक जाहिर किया है कि किसी नामालुम व्यक्ति ने इसके बेटे का व्यपहरण कर लिया है। स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.  रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1. अभियोग सँख्या 41/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0 द0 सं0  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रकाश चन्द सुपुत्र श्री हेत राम  निवासी गाँव दाडन नैहरा डा0 नाण्डी त0 चच्योट की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.03.2017 को टैक्सी लेकर अपने घर माण्डली आ रहा था समय करीब 10 बजे रात जब यह थरौट नामक जगह पर पहुँचा तो वहाँ पर शेर सिंह व उसके लडकों फतेह राम और दुमेश कुमार ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया व डण्डे के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है। मुख्य आरक्षी हेम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. अभियोग सँख्या 42/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0 द0 सं0  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति बिन्दु देवी पत्नी श्री लाल सिंह निवासी गाँव चैरा डा0 थानाशिवा त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.2017 को समय करीब 07.30 बजे शाम लीला देवी पत्नी श्री पुर्ण चन्द निवासी गाँव चैरा डा0 थानाशिवा त0 थुनाग जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया, मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है। जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी बीरवल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजहैली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. अभियोग सँख्या 43/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 341,323, 506, 34  भा0 द0 सं0  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राम दास पुत्र श्री जगतु राम  निवासी गाँव जनेहड  डा0 मौवीसेरी  त0 चच्योट  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 30.03.2017 को समय करीब 07.30 बजे शाम इसके भाई मान सिंह उसकी पत्नी निरमु देवी व बेटे रोशन लाल ने इसका रास्ता रोककर गैंती के साथ मारपीट की है व जान से मारने की धमकी दी है। जिससे इसे चोटें आई हैं। मुख्य आरक्षी हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. अभियोग सँख्या 77/17 दिनांक 30.03.2017 अधीन धारा 341,323, 504, 34  भा0 द0 सं0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनुपम पुत्र श्री रणधीर  निवासी गाँव सरवाहण  डा0 बलोह तहसील कोटली जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.2017 को समय करीब 08.30 बजे शाम यह देश राज व सावित्री देवी के साथ मन्दिर जा रही तो उस समय तारा देवी , नवीन कुमार व अभिषेक ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच किया, अभद्र भाषा का प्रयोग किया व इसके साथ मारपीट की है । स0उ0नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. प्रतिरुपण व HP Prevention of Mal Practice at University , School and other Examination Act का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 65/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 419  भा0 द0 सं0  व 7 HP Prevention of Mal Practice at University , School and other Examination Act पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजु कश्यप , प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालिका) सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.2017 परीक्षा के संध्याकालीन सत्र में समय करीब 02.30 बजे दिन  अमित कुमार पुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गाँव हुक्ल डा0 लोंगणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी सीता राम नामक छात्र के स्थान पर परीक्षा में बैठा पाया गया। स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 38/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.2017 को  समय करीब 2.30 बजे दिन सुरत राम पुत्र श्री मगरु राम निवासी गाँव बोग डा0 भान्थल तहसील करसोग जिला मण्डी पैदल लठारी जा रहा था तो उस समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0 पी0 30-2427 के चालक मुकेश कुमार पुत्र श्री डोला राम निवासी गाँव लठारी डा0 भान्थल तहसील करसोग ने सुरत कुमार उपरोक्त को टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आई हैं। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहै हैं।

 

2. अभियोग सँख्या 53/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देवेन्द्र सैणी पुत्र श्री रमेश सैणी निवासी गाँव सिंहण डा0 गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.2017 को  समय करीब 01.30 बजे दिन परम देव भंगरोटु में सडक को पैदल पार कर रहा था  तो उसी समय एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33 सी0 8236 मण्डी की तरफ से बडी तेज रफ्तारी से आया और परम देव उपरोक्त को टक्कर मार दी जिससे उसे चोंटें आई हैं। स0उ0नि0 राजेन्द्र ठाकुर  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 288 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 91,900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 14 चालान किये व 1400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 05 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 1400 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

Wednesday, March 29, 2017

CRIME REPORT ON 29 MARCH


1. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.अभियोग सँख्या 37/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 341, 323,506 भा0 द0 सं0  के तहत  पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता मंगलु राम सुपुत्र लब्बु राम  निवासी भलोग डा0 भन्थेल त0 व थाना करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.03.2017 को समय करीब 08.00 बजे जब यह अपने घर सुलराल जा रहा था तो केशव राम सुपुत्र तुलसी राम निवासी भलोग डा0 भन्थेल त0 व थाना करसोग ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 कृण्ण लाल अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 36/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 451, 323,506 भा0 द0 सं0  के तहत  पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता चुनी लाल सुपुत्र कांशी राम  निवासी नैहरा डा0भन्थेल त0 व थाना करसोग की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28-03-2017 को समय करीब 11.00 बजे रात जब यह अपने घर के आँगन में बैठा था तो रुप सिंह सुपुत्र  निवासी नैहरा डा0 भन्थेल त0 व थाना करसोग शिकायतकर्ता के आँगन में आकर इसके साथ मारपीट की व  व जान से मारने की धमकी दी है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.  आबकारी अधिनियम के मामलें -

1.         अभियोग सँख्या 54/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.17 को 10.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त डियुटी मुकाम कुफरी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर बंशी राम सुपुत्र दुत्तु राम निवासी कुफरु डा0 द्राहल त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 12 बोतलें अग्रेजी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2.    अभियोग सँख्या 53/17 दिनांक 29.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना जोगिन्दरनगर में स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 29.03.17 को 11.30 बजे सुबह जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त डियुटी मुकाम कुफरी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर प्रकाश चन्द सुपुत्र गैहरु राम निवासी कुफरु डा0 द्राहल त0 जोगिन्दरनगर जिला मण्डी को तलाशी के लिये रोका तो उसके कब्जा से 24 बोतलें अग्रेजी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3.         अभियोग सँख्या 74/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना सदर में स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम जरल में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर भुषण सुपुत्र रुप सिंह  निवासी सोजा डा0 पण्डोह त0 व थाना सदर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 12 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 हेम राज प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 4.    अभियोग सँख्या 35/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना करसोग में स0उ0नि0 कृण्ण लाल के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम नालागली में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश सुपुत्र बहादरु राम  निवासी कुफरी धार डा0 व  थाना करसोग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 कृण्ण लाल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 20/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संजु राम सुपुत्र डागी राम  गांव कोरतांग डा0 शिल्हबधाणी त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28-03-17 यह ग्राम पंचायत झटीगंरी में उपस्थित था तो को समय करीब 1.30 बजे दिन अनु राम नाम ने बतलाया कि ग्रांम पंचायत प्रधान लटराण की प्रधान सावित्री देवी की सडक दुर्घटना हो गई है जिस पर में मौका पर गया तो सावित्री देवी सङक पर लहुलुहान पडी थी तो उसने बतलाया कि उसने गाडी न0 एच0पी0 76-0512 में झटींगरी से लिफ्ट ली थी लेकिन कार चालक कार को तेज गति व लापरवाही से चला रहा था जिस कारण उसने कार सङक से नीचे फैंक दी। जिस कारण उसे चोटें आई हैं। मुख्य आऱक्षी ठाकुर सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना पधर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहै हैं।

4. धोखाधडी का मामलाः-

1.अभियोग सँख्या 34/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 420 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रोमिला पत्नी श्री तेज राम निवासी गाँव बधारनु डा0 करसोग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वर्ष 2014 में हिमाचल कन्सलटैंसी आर्गेनाइजेशन लिमिटेड ने SC/ST की महिलाओं के लिये  फल प्रसंस्करण की ट्रेनिंग करवाई थी परन्तु वास्तव में कम्पनी ने ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं चलाई है। स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5. सिंचन संकर्म को क्षति , सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने का मामलाः-

1. . अभियोग सँख्या 63/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 430,432 भा0द0सं0  व 3 PDP Act पुलिस थाना सुन्दरनगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री कुलदीप कुमार गुप्ता JE IP&H Div. डैहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 28.03.2017 को रितु देवी , दया देवी, चिन्ती देवी , सत्या देवी व वीना देवी निवासी गाँव लाहड ने  लाहङ में IP&H विभाग की लगी सरकारी पानी की पाईपों को तोड दिया है। स0उ0नि जीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं।

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 247 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 28,100/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 39 चालान किये व 3900/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 06 चालान किये गये व उल्लंघनकर्ताओं से 20,400 /- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

 

Tuesday, March 28, 2017

CRIME REPORT ON 28 MARCH


1. पति या पति के रिश्तेदारों द्वारा प्रताङना का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 08/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 498A भा0 द0 सं0 महिला पुलिस थाना मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसका पति प्रतिदिन शराब पीकर इसके साथ बिना किसी कारण के मारपीट करता हैं । निरीक्षक अति देवी प्रभारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

2. अपराधिक अतिचार, रिष्टि, गाली गलौच तथा जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 31/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 447, 504, 506, 427  भा0 द0 सं0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता दुर्गा राम सुपुत्र मडू राम निवासी ततापानी तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.03.17 को समय करीब 5.30 बजे शाम रेता राम सुपुत्र मदन निवासी ततापानी त0 करसोग जिला मण्डी ने इसकी जमीन में घुस कर वहाँ पर लगी कंटीली तार व खम्भों को तोड़ दिया तथा इसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 स्वरूप राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 32/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 447 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता रेता राम सुपुत्र मदन निवासी ततापानी त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.03.17 दुर्गा राम सुपुत्र मडू राम निवासी ततापानी तहसील करसोग जिला मण्डी ने इसकी जमीन में जबरन कब्जा करने की नीयत से कंटीली तारें व खम्भे लगा दिये । स0उ0नि0 स्वरूप राम अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3. गृह अतिचार, रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलें-

1.         अभियोग सँख्या 51/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 452, 324, 504, 506 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता प्रवीण कुमारी पत्नी श्री नाग राज निवासी कठोग त0 पधर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मटरू में कार्यरत है तथा सरकारी क्वाटर मटरू में रहती है दिनांक 27.03.17 को समय 07.30 बजे रात इसका पति शराब के नशे में इसके क्वाटर के अन्दर आया व चाकू के साथ इसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 52/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता मनी राम सुपुत्र बालक राम निवासी ढांगू डाकघर रती त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 27.03.17 को समय करीब 10.00 बजे रात जब यह रती से पंजाब अपनी कार नं0 HP31A-3966  में जा रहा था जब यह लखवान के नजदीक पंहुचा तो एक जीप नं0 HP 31A-5804 कलखर की तरफ से आई तथा चालक ने उपरोक्त जीप को बीच रोड पर खड़ा कर दिया जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होनें जीप से उतर कर इसके साथ मारपीट की जिससे इसे चोटें आई हैं । स0उ0नि0 बोध राज अन्वेष्णाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

4.  आबकारी अधिनियम के मामलें -

1.         अभियोग सँख्या 33/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना करसोग में उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27.03.17 को दिनांक 05.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सनारली में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर रूप लाल सुपुत्र गंगा राम निवासी पारला कसोट डा0 पागंणा त0 करसोग जिला मण्डी की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी इसकी दुकान  से  05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।  उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2.         अभियोग सँख्या 19/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम के तहत  पुलिस थाना पधर में स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 27.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सालगी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर चन्दे राम सुपुत्र तेज सिंह निवासी बल्हधार डा0 भतेरी त0 व थाना पधर जिला मण्डी की आई0आई0 टी0 कैन्टीन कमान्द नोर्थ व्लाक सालगी की तलाशी ली तो दौराने तलाशी 05 बोतलें देशी शराब बरामद हुई ।  स0उ0नि0 सुकेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. पशु अत्याचार अधिनियम का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 63/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 11 पशु अत्याचार अधिनियम के तहत  पुलिस थाना सरकाघाट में स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 28.03.17 को समय करीब 7.30 बजे थाना सरकाघाट में वजरिया दूरभाष सूचना प्राप्त हुई कि पाड़छु में एक पिकअप जीप नं0 HP76-6771 को चालक  कुलदीप कुमार सुपुत्र हरि चन्द निवासी धमरोल त0 भोरंज जिला मण्डी सहित को स्थानीय लोगों ने रोककर रखा है जिसमें 04 बैलों को जबरदस्ती व रस्सी  से बांधकर भरा हुआ है। स0उ0नि0 ठाकुर दास अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6. रास्ता रोककर विधि विरूद्ध जमाव का मामला-

1.         अभियोग सँख्या 64/17 दिनांक 28.03.2017 अधीन धारा 341, 143 भा0 द0 सं0  के तहत  पुलिस थाना सरकाघाट में उ0नि0 मन मोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि वजरिया दूरभाष थाना सरकाघाट में एक शिकायत प्राप्त हुई  कि कुछ लोगों ने पाड़छु के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है जिस पर उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्य कर्मचारियो के साथ पाड़छु पंहुचे तो वन्दमा, विद्या देवी, राजेश्वरी, रीना, शीला, सुमन लता, रणताज राणा जो उपरोक्त सभी गांव पाड़छु डाकघर सज्याओ पिपलू त0 सरकाघाट के निवासी हैं जिन्होनें समय 08.30 बजे सुबह से 11.00 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा । उ0नि0 मनमोहन सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7. चालानः-

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 190 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 23,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 15 चालान किये व 1500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 01 चालान किया गया ।

Monday, March 27, 2017

CRIME REPORT ON 27/03/2017

1. एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 34/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी जिला मण्डी में उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-03-17 को समय करीब 03.45 बजे दिन जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नरेश चौक पर नाकाबन्दी डियूटी में मौजूद था तो उसी समय एक कार नं0 DL-1N-9343 मण्डी की तरफ से आई जिसे रोककर चैक किया तो उसमें बैठे नमन अग्रवाल सुपुत्र वीरेन्द्र अग्रवाल निवासी मकान नं0 15 शिवाबदार कोलोनी JLN रोड जयपुर (राजस्थान) व पुरूराज सोनी सुपुत्र राजेश सोनी निवासी मकान नं0 बी/88 नेहरू नगर पानीपिच जयपुर (राजस्थान) के कब्जे से 86 ग्राम चरस बरामद की । उ0नि0 राम कृष्ण प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2. आबकारी अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 38/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में  नि0 चांद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 26.03.2017 को समय करीब 06.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ करनाला में मौजुद था तो गुप्त सुचना के आधार पर ईश्वर दास पुत्र श्री उतम चन्द निवासी गाँव करनाला डा0 जाछ तहसील चच्योट की दुकान की तलाशी ली तो तलाशी  के दौरान इसकी दुकान से 03 बोतलें अंग्रेजी शराब व 04 देशी शराब मार्का उना न0-1 बरामद हुई है। नि0 चांद किशोर प्रभारी पुलिस थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

 

3. सड़क हादसे का मामला-

1. अभियोग सँख्या 28/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 279,337 भा0द0सं0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुशाल शर्मा सुपुत्र विनोद कुमार गांव  व डा0 औट त0 औट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-03-17 को जब यह औट बस स्टैण्ड के नजदीक अपने भाई की दुकान में बैठा था तो समय करीब 12.40 बजे दिन एक कार नं0 HP 33T-9486 भुन्तर की तरफ से तेज रफ्तारी में आई व चट्टान से टकराई व उसके उपरान्त व्यास नदी में गिर गई जिससे कार चालक को चोटें आई है । स0उ0नि0 हरि सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. छेड़खानी का मामला-

1. अभियोग सँख्या 51/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 354 भा0द0सं0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता निवासी सिध्याणी त0 व थाना बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.03.17 को समय करीब 09.00 बजे रात जब यह अपने घर पर मौजूद थी तो एक व्यक्ति निवासी सिध्याणी इसके घर आया व इसको हाथो से पकड़कर इसके साथ छेड़छाड़ की । स0उ0नि0 बोध राज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अबियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

5. आत्महत्या करने के प्रयत्न का मामला-

1. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 309 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुख दयाल सुपुत्र परसू राम निवासी अबेयर डाकघर हराबाग त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 26-03-17 को समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अपने घर पर मौजूद था तो विदया देवी सुपुत्री जागो निवासी गांव व डा0 द्राहल इसके घर आई जो इसके बेटे देश राज के बारे में पूठने लगी जिस पर इसने बतलाया कि इसका बेटा घर पर नही है तो वह अपने पर्स में से कुछ निकालकर खाने लगी व कहने लगी कि वह आत्महत्या कर लेगी । उ0नि0 कुलदीप कुमार अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

6. रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला-

1. अभियोग सँख्या 73/17 दिनांक 27.03.2017 अधीन धारा 341, 323, 506 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रूप सिंह सुपुत्र गुरध्यान सिंह निवासी गांव पंजेठी डा0 तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 22.03.17 को जब यह अपनी गऊशाला जा रही थी तो उसी समय विनोद कुमार , गोपाल सिंह, लछ्मण सिंह निवासी गांव पंजेठी डा0 तल्याहड़ त0 सदर जिला मण्डी ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रमेश चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सदर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

7. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 191 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 23,500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 43 चालान किये व 4300/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान किये व 5400/- रूपये जुर्माना वसूल किया गया ।

Sunday, March 26, 2017

CRIME REPORT 26 MARCH


1. आबकारी अधिनियम का मामला-

 

1. अभियोग सँख्या 17/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर में उ0नि0 प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.03.2017 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गुराहल नजद बरोट में यातायात चैकिंग डयुटी पर मौजूद थे समय करीब 11.30 बजे दिन एक  गाडी न0 एच0पी0 37 ई 1098 पिक अप जीप  टिकन की तरफ आ रही थी जिसे रोककर चैक किया तो गाडी के चालक  मनोहर लाल पुत्र श्री निक्कु राम निवासी गाँव कोटला डा0 ब्रहमपुकर जिला विलासपुर व गुरवचन सिंह पुत्र श्री ध्यान सिंह निवासी गाँव मनसोली डा0 रैत तहसील नादौन जिला काँगडा के कब्जा से 40 पेटी बियर, 05 पेटी रायल स्टैग व 82 पेटी देशी शराब ऊना न0 1 बरामद हुई है। उ0नि0 उ0नि0 प्रीतम सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 30/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.03.2017 को समय करीब 06.30 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सनारली में मौजुद था तो गुप्त सुचना के आधार पर अंगस राज पुत्र श्री कर्म सिंह निवासी गाँव कुंजो डा0 मरोठी तहसील करसोग की दुकान की तलाशी ली तो दौराने तलाशी इसकी दुकान से 360 बोतल देशी शराब मार्का उना न0-1 बरामद हुई है। उ0नि0 उ0नि0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

 

2. पति व पति के रिश्तेदारों द्वारा क्रुरतापुर्ण व्यवहार का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 37/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 498 ए , 323, 506, 34 भा0द0 स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता निवासी चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि उसका पति व सास उसे शादी के बाद से मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताङित करते हैं। दिनाक 26.03.2017 को इन दोनों ने इसके साथ लात मुक्कों व लोहे की किलणी से मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी है।मुख्य आरक्षी सरवण सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना गोहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

3. लोकसेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से भयोपरत करने के लिये आपराधिक बल के प्रयोग का मामलाः

1. अभियोग सँख्या 48/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 353,332,504,506,34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुभाष शर्मा पुत्र श्री घनश्याम शर्मा निवासी गाँव स्पैडू डा0 द्रहल तहसील जो0नगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि वह जोगिन्द्रनगर कोर्ट में समन तामील डयुटी पर तैनात है दिनाक 25.03.2017 को यह समय करीब 1.00 बजे दिन विक्रम सिंह पुत्र श्री पुर्ण चन्द व मैना देवी पत्नी श्री पुर्ण चन्द निवासी गाँव कोटला डा0 चिमणु तहसील जो0नगर जिला मण्डी को नोटिस देने गया था तो इन दोनो ने इसके साथ गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी है।स0उ0नि0 अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी इस अभियोग का  अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. मारपीट का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 50/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 325, 323,34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता छवि राम  पुत्र श्री फतेह सिंह  निवासी गाँव खेतरी (सरशयालु) डा0 गुरकोठा तहसील बल्ह  जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाक 23.03.2017 को समय करीव 07.30 बजे शाम इसकी भाभी राजकुमारी ने इसे फोन पर बतलाया कि छवि राम पुत्र तोता राम इसके पिता के साथ मारपीट कर रहे हैं जिस पर यह छवि राम को पुछने सरश्यालु गया तो छवि राम व उसके बेटे अश्वनी कुमार ने इसके साथ व राजकुमारी के साथ डण्डे से मारपीट की है जिससे इन दोनों के चोटें आई हैं। स0उ0नि0 बोध राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

5. सदोष परिरोध का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 36/17 दिनांक 26.03.2017 अधीन धारा 342 भा0 द0 स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डोला राम पुत्र श्री शुक्रु राम निवासी गाँव थनुटा डा0 शिल्हीबागी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 25.03.2017 को समय करीब 3.45 बजे दिन यह व स्कूल प्रबन्धन समिति सदस्य रोशन लाल राजकीय वरीष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरवार थाच के प्रधानाचार्य सतिन्द्र कुमार के साथ उनके कार्यालय में स्कूल के कार्यों के वारे में चर्चा कर रहे थे तो उसी समय प्रधानाचार्य उठकर कार्यालय से बाहर चले गये व कार्यालय को वाहर से बन्द कर दिया जिस कारण ये दोनों 02 घण्टे कार्यालय में बन्द रहे। मुख्य आरक्षी बीरवल सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी जंजहैली  इस अभियोग का  अन्वेषण कर रहे हैं।

 

6. सरकारी सम्पति को नुकसान पहुँचाने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 62/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 3 PDP Act पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रणजीत सिंह  पुत्र श्री मंगत राम निवासी गाँव जाम्वला  तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है वह IPH विभाग का ठेकेदार है व आजकल गाँव लाहड (थाना) में काम करवा रहा है दिनांक 23.03.2017 को यह पलम्वर के साथ काम कर रहा था तो दया देवी पत्नी श्री खेम राज वहाँ पर आई और पाइप तोड दी।मुख्य आरक्षी गिरधारी लाल पुलिस चौकी डैहर इस अभियोग का  अन्वेषण कर रहे हैं।

 

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 242 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 23,400/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 15 चालान किये व 1500/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

Saturday, March 25, 2017

CRIME REPORT ON 25 MARCH

1. व्यपहरण, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 33/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 363, 323, 506 भा0 द0 स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता ललित कुमार सुपुत्र रूप लाल निवासी परयाल डाकघऱ समौड़ त0 सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 25.03.17 को समय करीब 12.15 बजे रात यह चिन्त राम के साथ अपनी गाड़ी नं0 HP 86-9009 में रेल चौक से जंजैहली जा रहा था उसी समय ¾ अज्ञात व्यक्ति टैम्पो में आये व इनको पकड़ कर अपने टैम्पो में 3 कि0मी0 मगरूनाला की तरफ ले गये जहां इन लोगों ने इसके साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 रूप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. अभियोग सँख्या 07/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 363, 366 भा0 द0 स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता योगराज सुपुत्र लोहारू राम निवासी बिहनधार डाकघर घ्राण त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि इसकी पोती पण्डोह स्कूल गई थी जो घर वापिस न आई है । इसे पुरा शक है कि चन्द्रदेव सुपुत्र वीर सिंह निवासी स्पराई डाकघर शिवाबदार त0 सदर जिला मण्डी ने इसकी पोती को शादी के इरादे भगा कर ले गया है । स0उ0नि0 मदन गोपाल अन्वेष्णाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2. गृह अतिचार, मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामले-

1. अभियोग सँख्या 49/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 451, 504, 506, 427 भा0 द0 स0 पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता चमन लाल सुपुत्र प्रेम लाल निवासी नेरचौक त0 बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.03.17 को समय करीब 08.30 बजे रात जब यह अपनी दुकान पर मौजूद था तो बीकू इसकी दुकान पर आया व इसके आईस्क्रीम कांउटर का शीशा तोड़ दिया तथा उसके बाद इसको गाली गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0 शमशेर सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग सँख्या 29/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 451, 323, 506, 427, 34 भा0 द0 स0 पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता टिक्कम राम सुपुत्र झाबे राम निवासी रंगाहर डाकघर महोग त0 करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि यह कटान्धा में शराब की दुकान में सेल्समैन है दिनांक 24.03.17 को समय करीब 11.00 बजे रतन लाल सिंह सुपुत्र शिव लाल निवासी शिली सेरी व दीप राम सुपुत्र कांशी राम निवासी रगाहर डाकघर महोग त0 लारसन इसकी शराब की दुकान में आये व तोड़ फोड़ की तथा इसे साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0 अश्वनी कुमार प्रभारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3. अभियोग सँख्या 34/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 384, 323, 427, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता विजय कुमार सुपुत्र तुला राम निवासी धधौण डाकघर छतरी त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ कि दिनांक 24.03.17 को यह शराब वितरण करने मण्डी से छतरी गाड़ी में जा रहा था तो समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह रेल चौक के पास पंहुचा तो उसी समय एक गाड़ी नं0 HP 86-9009 पीछे की ओर से आई जिसमें 4 अज्ञात व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने नीचे उतर कर इसके साथ लात मुक्कों के साथ मारपीट की व गाड़ी में रखी शराब की पेट्टियां भी नीचे गिरा दी तथा इसकी गाड़ी के कागज भी ले गये । स0उ0नि0 रूप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।    

4. अभियोग सँख्या 35/17 दिनांक 25.03.2017 अधीन धारा 448, 504, 506, 34 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता तारी देवी सुपुत्री स्व0 श्री मोती राम निवासी डिमकतारू डाकघर संगलवारा त0 थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 23.02.17 को जब यह शिमला गई थी दिनांक 23.03.17 को जब यह अपने घर पंहुची तो देखा की इसके चाचा ने इसके घर के ताले तोडकर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था , जब इसने ऐसा करने का कारण पूछा तो इसके चाचा ने इसके साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 रूप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली इस अभियोगग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

4. आबकारी अधिनियम का मामला-

1. अभियोग सँख्या 47/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 39 हि0 प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रूक्का पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मोहनघाटी में मौजूद था तो गुप्त सूचना के आधार पर कृष्ण चन्द सुपुत्र राम सिंह गांव व डा0 मोहनघाटी त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जे से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब व 6 बोतलें बीयर बरामद हुई हैं। स0उ0नि0 रणजीत सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा इस अभियोग का अन्वेष्ण कर रहे हैं ।

5. सड़क हादसे का मामला –

1. अभियोग सँख्या 61/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 279, 337 भा0 द0 सं0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सुपुत्र रोशन लाल निवासी खेरा डाकघर घांघणु त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ कि दिनांक 24.03.17 को समय करीब 8.00 बजे सुबह जब लो0नि0वि0 विश्राम गृह चौक सुन्दरनगर में मौजूद था तो उस समय एक मोटरसाइकिल नं0 HP 33B-1714 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी में आयी व एक पैदल व्यक्ति को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं । 

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 123 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 12,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 06 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 11,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।                                              

Friday, March 24, 2017

CRIME REPORT ON 24 MARCH

1. नाबालिगा को ले भागने का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 27/17 दिनांक 23.03.2017 अधीन धारा 363, 366 भा0 द0 स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता पुने राम सुपुत्र श्री भादरु निवासी गाँव टिक्की डा0 खलवाण तहसील वालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.03.2017 को इसकी पत्नी ने दुरभाष द्वारा इसको सुचना दी की इसकी बेटी दिनांक 22.03.2017 को इसकी बहन के घर गई थी लेकिन वहाँ पर नहीं पँहुची है। जिस पर इसने उसे हर जगह तलाश किया लेकिन वह अभी तक नहीं मिली है। इसे पुरा शक है कि इसकी बेटी को मनसुख पुत्र श्री देवी राम निवासी गाँव थट्टा भगा कर ले गय़ा है। उ0नि0 लाल सिंह थाना प्रभारी औट इस अभियोग का अनवेष्ण कर रहे हैं।

2. मादक द्रव्य व मादक पदार्थ अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग सँख्या 72/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 20,29-61/85 मादक द्रव्य व मादक पदार्थ अधिनियम थाना सदर जिला मण्डी में उ0नि0 कुलदीप चन्द शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी शहर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 23.03.2017 को समय करीब 09.00 बजे रात जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम पुलघराट में गश्त पर थे तो इन्होने एक मोटरसाईकिल न0 एच0पी0 33 ई (टी0) 8164 को चैकिंग के लिये रोका तो उसमें बैठे भवनेश्वर कुमार पुत्र श्री परमा नन्द निवासी गाँव मेहली डा0 मैरमसित तहसील सुन्दरनगर व अजय चौधरी पुत्र श्री कमल किशोर निवासी गाँव धारण्डा डा0 मैरमसित तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 269 ग्राम चरस बरामद हुई। उपरोक्त दोनों वय्क्तियों को इस अभियोग में गिरफ्तार किया गया है। उ0नि0 कुलदीप चन्द शर्मा प्रभारी पुलिस चौकी शहर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

3.जीव जन्तु के सम्बन्ध में उपेक्षापुर्ण कार्यः-

1. अभियोग सँख्या 33/17 दिनांक 24.03.2017 अधीन धारा 289  भा0 द0 स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नन्ता देवी  पत्नी श्री केशव राम निवासी गाँव व डा0 घिरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनांक 19.03.2017 को समय करीब 05.00 बजे शाम राशन डिपो से वापिस घर आ रही थी तो आधे रास्ते में राजु के घरेलु कुते ने अचानक इसकी बाँयी टाँग को काट लिया। मुख्य आरक्षी विनोद कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना बी0एस0एल0 कालोनी सुन्दरनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।

4. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 123 मोटर वाहन अधिनियम उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 12,600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा अधि0 के अन्तर्गत 06 चालान किये व 600/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया तथा खनन अधिनियम के तहत 02 उल्लंघनकर्ताओं के चालान किये व मु0 11,700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।                                                                      

Thursday, March 23, 2017

CRIME REPORT ON 23 MARCH


1. एन0डी0पी0एस0 एक्ट का मामला

1.अभियोग संख्या न0 31/17 दिनांक 22.03.17 अधीन धारा 20-61-85 एन0डी0पी0एस0 एक्ट  पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में थाना  प्रभारी निरीक्षक चाँद किशोर के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 22.03.17 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम कलामु नाला के पास गस्त पर मौजूद था, तो एक व्यकित निलमणी  सुपुत्र बेसर राम गांव सुडान डा0 सैंज थाना गोहर जिला मण्डी सैंज की  तरफ से पैदल आ रहा था जब इसको शक के आधार पर चैकिंग के लिये रोका तो दौराने तलाशी इसके कब्जे से 90 ग्राम चरस बरामद हुई है । प्रभारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2. वन्य प्राणी व वन  अधिनियम का मामले:-

1. अभियोग संख्या 45/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 51 वन्य प्राणी बचाव अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार  सपुत्र श्री बेली राम  निवासी भटेड डा0 सैथल त0 जोगिन्दर नगर जिला मण्डी हाल वन वृत खण्ड अधिकारी वन विभाग बीट दलेर की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनाँक 22.03.2017  उप प्रधान, ग्राम पंचायत रोपडी ने दुरभाष द्वारा सुचना दी कि एक तेंदुआ बभोरी धार में मरा हुआ पड़ा है जिसका सिर व टाँगे कोई काटकर ले गया है। स0उ0नि0 संदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

 2. अभियोग संख्या 28/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 32,33 वन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री महेन्द्र कुमार  निवासी पांगणा जिला  की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि  दिनाँक 21.03.2017  की रात को वन विभाग की बज्जु वीट से कोई नामालुम व्यक्ति देवदार का एक पेड़ काट कर तस्करी के उद्देशय से चुराकर ले गय़ा है । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

 

3. सड़क हादसे का मामलाः-

1. अभियोग संख्या 30/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 279, 337 ,304 ए भा0द0सं0 पुलिस थाना गोहर  जिला मण्डी  में शिकायत कर्ता श्री ओम प्रकाश  सपुत्र श्री टेक चन्द  निवासी गांव बलवान्द  डा0 कमाँद त0 सदर जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाँक 22-03-2017 को प्रातः यह पैदल लम्बाथाच कालेज जा रहा था समय करीब 10.45 बजे जब यह बनागी मोड के पास पहुँचा तो एक नैनो कार न0 एच0पी 32 बी 2198 सड़क से  नीचे खड्ड मे गिर गई यह हादसा गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण हुआ है । जिसमें चालक लक्ष्य कुमार स्पुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी दसिरा डा0 व त0 थुनाग जिला मण्डी की मौके पर ही मौत हो गई है और गाडी में बैठे तीन लोगों को चोटें आयी हैं । स0उ0नि0 रुप सिंह प्रभारी पुलिस चौकी जंजैहली  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है । 

 

4. रास्ता रोकने, मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी के मामलेः-

1. अभियोग संख्या 27/17 दिनाक 22-03-2017 अधीन धारा 341, 323, 504,506, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री गीता राम  सपुत्र श्री दिला राम निवासी झबेल डा0 बलिण्डी त0  करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21-03-2017 को यह अपने दोस्तों देवी राम व योगेश कुमार के साथ अपनी गाडी में घर जा रहा था समय करीब 09.30 बजे रात जब ये जोगण में पहुँचे तो हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुबा राम , देश राज सुपुत्र कर्म दास व सोम कृष्ण सुपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी गाँव काहनु डा0 बलिण्डी तीनों ने मिलकर इनका रास्ता रोका व  लात मुक्कों से इनके साथ मारपीट की व  जान से मारने की धमकी दी है।स0उ0नि0 स्वरुप राम अन्वेष्णाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2. अभियोग संख्या 61/17 दिनांक 22-03-2017 अधीन धारा 447, 379 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता अंजली ठाकुर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र जमणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 21-03-2017 को चेत राम सुपुत्र श्री फिहु राम निवासी गाँव व डा0 जमणी  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र के आसपास से 05 पेड बिना किसी की अनुमति से काटकर ले गय़ा है। स0उ0नि0 ठाकुर दास  अन्वेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

3. अभियोग संख्या 62/17 दिनांक 23-03-2017 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0सं0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता ब्रहम दास पुत्र श्री रघु राम निवासी गाँव करनोहल डा0 सजाउपिपलु तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज थाना हुआ है कि दिनाँक 23-03-2017 को समय 05.00 बजे प्रातः जब यह पानी का व्हिल खोलने अपने भाई जगदीश चन्द के घर के पास गया तो इसके भाई ने व्हिल खोलने से मना किया व इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच किया व मारपीट की है। स0उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेष्णाधिकारी थाना सरकाघाट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

 

5. खनन अधिनियम का मामलाः-

1. अभियोग संख्या न0 46/17 दिनांक 23.03.17 अधीन धारा 379 भा0द0स0 व  21 खनन अधिनियम  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में निरीक्षक संजीव कुमार प्रभारी थाना के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनांक 23.03.17 को समय करीव 07.30 बजे प्रातः यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम डोहग में गश्त पर थे तो ट्रैक्टर न0 एच0पी0 31-8365, एच0पी0 29 ए-5473 व एच0पी0 29-2912 डोहग खड्ड से अवैध रुप से रेत बजरी भर रहे थे जिस पर तीनों ट्रैक्टर चालकों क्रमशः रिँकु राम पुत्र श्री किशोरी लाल, रवि कुमार पुत्र श्री शेर सिंह व पवन कुमार पुत्र श्री रत्न चन्द सभी निवासी गाँव डोहग के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं।  

 

6. चालानः-

1. मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में 192 चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किये गये व मोटर वाहन अधिनियम के तहत उलंघनकर्ताओं से 32,520/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया, कोटपा के तहत07 चालान उलघंनकर्ताओं के किये व 700/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया है तथा खनन अधिनियम के तहत 03 चालान किये गये हैं व उलघंनकर्ताओं  से 8200 /- रुपये जुर्मान वसुल किया गया है।